हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। दक्षिण भारतीय बाला जी मंदिर मढ़ाताल में स्थापित गणेश जी का दूर्वा से सहस्त्रार्चन व अष्ट द्रव्य हवन किया जा रहा है साथ ही प्रतिदिन गणेश जी का विशेष श्रृंगार किया जाता है आज गणेश जी का राज श्रृंगार किया गया व दूर्वा से सहस्त्रार्चन किया गया । सहस्त्रार्चन में कलेक्टर इलाईया राजा टी शामिल हुए उन्होंने भगवान श्री गणेश का अर्चन किया इस अवसर पर कांची कामकोटि पीठ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पी रामन वह पंडित मुकुंद स्वामी व संजय परोहा ने कलेक्टर इलाईया राजा टी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया । ट्रस्ट के जयकुमार व रमणीक ने मन्दिर में होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजन की जानकारी दी ।इस अवसर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।