हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। अक्सर अपने व्यवहार की वजह से और सुर्खियों में रहने की आदत की वजह से इस बार जबलपुर के आईएमए अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे और उनके अपने ही साथी डॉक्टर के साथ उनकी जमकर मारपीट हो गई। इस संबंध में बताया गया कि जबलपुर आईएमए हॉल में वार्षिक काउंसलिंग बैठक आयोजित की गई थी, इस दौरान डॉ अमरेंद्र पांडे अपनी आदतों की वजह से वार्षिक काउंसलिंग बैठक को गहमागहमी का रूप दे दिया और उन्होंने उनके अपने साथी डॉक्टर ने दोनों ने मिलकर एक दूसरे की जमकर धुनाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, अब सोशल मीडिया में डॉक्टरों के वायरल होते इस वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, लोगों का कहना है क्या ऐसे डॉक्टर मरीजों की भलाई के लिए कार्य कर सकते हैं, क्या ऐसे डॉक्टर को जिम्मेदार पद में रहना चाहिए, जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
जबलपुर आईएमए की वार्षिक काउंसिल बैठक में डॉक्टरों में जोरदार मारपीट,
जबलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे और ग्वालियर आईएमए के डॉ. सुनील अग्रवाल के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
यह पोस्ट वरिष्ठ पत्रकार कार्तिक अग्निहोत्री की फेसबुक वॉल से ली गई है।
#जबलपुर में लात-घूंसों से एक दूसरे की पूजा करते धरती के ये भगवान..
आपको फाइटिंग सीखना या करना हो तो MP #IMA यानि इंडियन मेडिकल एसोशिएसन की मीटिंग में शामिल हो सकते है।
आपको फीस बिल्कुल नहीं लगेगी..और मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के भिड़ने जैसा पूरा मचा मिलेगा, बिल्कुल फ्री😄
#ima #Doctor #FightClub #jabalpur #indianmedical #MadhyaPradesh #meeting