हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)जबलपुर । जरूरतमंद बच्चो के साथ दिपावली की खुशियां धूम धाम से मनाने के उदे्श्य से जबलपुर की एक समाजिक संस्था खुशी एक पहल के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नौ देवियों के रूप में सुसज्जित कन्या देवियो को चुनरी उड़ाहकर विधिवत पूजन अर्चन संस्था के सदस्यों के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भैया जी सरकार रहे। पूजन के तत्पश्चात 251 जरूरतमंद बच्चो को नए कपड़े, खिलौने, पटाखे, मिठाइयों का वितरण किया गया व डॉ स्वंतत्र यादव दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा दंत रोग मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया, साथ ही अन्य संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्य को सफल बनाने मेें कार्यक्र म के आयोजक प्रशांत साहूू, विकास शुक्ला, मानसिंह यादव, जयदीप कोल व संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Tags
Top