जबलपुर की पुलिस तो गजब निकली, यहां के पुलिस अधिकारी ने कर दिया कुछ ऐसा काम, जिससे हो रहा है उनका ऊंचा नाम, आप भी देखिए यह खबर व वीडियो

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) ने आज दिनॉक 29-10-22 को दोपहर 1 बजे कार्पोरेशन चौराहे के पास  पिंजरपोल गौशाला चेरीटेबल ट्रस्ट गोकुलधाम गौशाला भडपुरा, चौकीताल जबलपुर के संचालक श्री प्रशांत अग्रवाल के सहयोग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, की उपस्थिति में 200 हैल्मेट जरूरतमंद दुपहिया वाहन सवारों को निःशुल्क दिये  त्र एवं वाहन चलाते समय हमेशा हेैल्मेट लगाने हेतु समझाईश दी ।

     


            

उल्लेखनीय है कि मान्नीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के परिपालन में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट धारण नही करने से हो रही मृत्यु में कमी लाये जाने हेतु, शहर एवं देहात के प्रमुख तिराहे एवं चौराहे पर एवं  पेट्रोल पंप, स्कूल कॉलेज, कोचिंग संस्थान, मॉल, बस स्टैंड  आदि स्थानों के आसपास  हेलमेट जागरूकता संबंधी बैनर /पोस्टर /फ्लेक्स लगवाए गए,  साथ ही   एैसे दो पहिया वाहन चालक/सवार (पीलियन राईडर सहित ) जो हेलमेट धारण नहीं किए थे  15 दिवस में 13105 के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए  32 लाख 76 हजार 250 रुपए समन शुल्क वसूला गया है।

           

इसके साथ ही हेलमेट धारण करने के संबंध में समस्त विभाग के प्रमुखों कोपत्र लिखा गया, पेट्रोल पंप संचालकों की एक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में ली जाकर सभी से अनुरोध किया गया कि हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, सभी पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा सहमति जताई गई।


    

आज के नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विजन जबलपुर एवं युवा ट्राफिक फोर्स के सदस्यगण, तथा एनसीसी की छात्र/छात्रायें, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चौकीकर ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज,  थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया, थाना प्रभारी गारेखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी यातायात गढा हेमंत बरहैया, एवं थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक सूबेदार मोहन सिंह,  चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड नितिन पाण्डे उपस्थित रहे।

           

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने बताया कि वाहन चलाते समय यदि सही तरीके से यातायात नियमों का पालन किया जाये तो 50 प्रतिशत दुर्घटनाओं को टाला जा सकता हेै। हम हमेशा यातायात नियमों की जानकारी रखते हुये भी अनदेखी करते हैं, जैसे कि हम जानते हैं कि वाहन को तेज गति से नहीं चलाना चाहिये लेकिन हम फिर भी वाहन तेज चलाते हैं, वाहन चलाते समय हैल्मेट एवं सीट बैल्ट नहीं लगाते हैं, जबकि सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या, हत्या व अन्य कारणों से मारने वालो की संख्या की तुलना मे काफी अधिक होती है, फिर भी हम यातायात के नियमों के प्रति वाहन चलाते समय लापरवाही बरतते हैं।  

             

आपने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us