मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित रोजगार दिवस के अन्तर्गत शुक्रवार 4 नवम्बर को विविध स्वरोजगार गतिविधियों के साथ जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा मानस भवन में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
रोजगार मेला में बैंकिंग,बीमा,सेल्स मार्केटिंग,टेलीकॉम सेक्टर आदि की विभिन्नह कंपनियो में हायर सेकण्डरी, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा योग्यताधारी आवेदकों को साक्षात्कार लेकर प्राईवेट सेक्टर में प्लेसमेंट दिया जायेगा। अतः रोजगार के इच्छुक आवेदक जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष हो, अपनी मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो तथा रिज्यूम आदि सहित उपस्थित होकर निजी क्षेत्र के कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 0761 -2404117 पर संपर्क किया जा सकता है।