सनातन धर्म के विरोध के इरादों को भारत का नौजवान और आम नागरिक बर्दाश्त नहीं करेगा, जानिए यह किसने कहा

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।लगातार सनातन विरोधी ताकतें  प्राचीन काल से ही अपने पैर पसारने का प्रयास करती रही हैं, वर्तमान समय में कुछ ऐसा ही प्रयास जारी है, इस देश का अस्तित्त्व ही सनातन है और जिसकी रक्षा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिलाष पांडे  ने कहा कि सनातन धर्म में इस तरह का कुठाराघात और सनातन धर्म के विरोध के इरादों को भारत का नौजवान और आम नागरिक बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी का प्राथमिक विरोध करते हुए गढ़ा बाजार जबलपुर में सनातन विरोधी ताकतों का पुतला दहन किया गया और उनका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए इस देश का नौजवान और आम नागरिक हर समय हर पल तैयार है।



 सनातन धर्म में सभी धर्मों के सम्मान और सभी धर्मों के आस्था का सम्मान करने का पाठ सिखाया गया है, लेकिन कुछ आतताइयों के द्वारा लगातार सनातन धर्म पर जो हमले किए जा रहे हैं उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गढ़ा बाजार आंदकुंज में पुतला पुतला दहन के दौरान अशोक मनोध्या, गढ़ा रामलीला अध्यक्ष जीतू कटारे पार्षद महाराणा प्रताप वार्ड, शरद ताम्रकार, नीरज दुबे, उमेश पटेल, लोकेश त्रिपाठी, राजमणि बघेल, हरीश ठाकुर, यशराज शर्मा, कुक्की वर्मा, वैभव चौरसिया, मंडल अध्यक्ष अभिषेक सराफ, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र मनोध्या, सुंदर पांडे, प्रतीक विश्वकर्मा, अर्पित नेमा, अतुल चैरसिया, पवन ताम्रकार, तरुण मनीष, मुखरैया अवस्थी, मोहित रजक, ओमी कोष्टा, राजुल दुबे, अंकित त्रिपाठी, राहुल नायडू, अरविंद मिश्रा आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us