यह क्या: शादी में दूल्हे ने किया कुछ ऐसा की, फिर दुल्हन, रिश्तेदारों और मेहमानों ने यह कहा, देखिए यह वीडियो

यह वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।भारत में हर साल हजारों लोगों की शादियां होती हैं, पर इन हजारों शादियों में से कुछ ही ऐसी शादियां होती हैं, जो समाज के सामने मिसाल बने और लोगों को कोई सकारात्मक संदेश दे, ऐसी ही एक शादी विगत दिवस शहर के मिथलापुरी मैरिज लॉन विजय नगर में हुई, जिसमें दुल्हे दिपांशु घोष के पिता अजय कुमार घोष ने दुल्हा से रक्तदान करवाया और साथ में शादी में बुलाए गए मेहमानों और रिश्तेदारों से भी रक्तदान करवाते हुए समाज के सामने अनूठी मिसाल पेश की और लोगों से अपील की है कि वह भी समय समय पर रक्तदान करें, इस मौके पर दूल्हे का उत्साहवर्धन उनकी होने वाले पत्नी बिपाशा घोष ने किया, शादी समारोह के आयोजन में दूल्हे और उनके परिजनों को मिलाकर विक्टोरिया अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने 11 यूनिट ब्लड डोनेट एकत्रित किया, जो कि थैलेसीमिया व अन्य बीमारियों से पीडि़तों के काम आ सकेगा।






 महावीर कम्पाउण्ड सदर निवासी अजय कुमार घोष ने बताया कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी है, उन्होंने थैलेसीमिया की गंभीर बीमारी व समय पर उनकी बेटी अनुश्री घोष को ब्लड न उपलब्ध होने की परेशानियों को देखा, जिसके इलाज के दौरान उन्होंने कड़े संघर्ष का सामना किया, लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे कुछ नहीं हो सका और उनकी बेटी थैलेसीमिया की गंभीर बीमारी के चलते मृत हो गई, जिसके बाद से उन्होंने संकल्प लिया कि वह थैलेसीमिया से पीडि़तों की मदद के लिए अपने जीवन को न्यौछावर कर देंगे और थैलेसीमिया से पीडि़तों को ब्लड की कमी नहीं होने देंगे और समय पर उन्हें ब्लड उपलब्ध करवाएंगे, तब से वह कई वर्षों से ऐसे पीडि़तों की सेवा करते हुए आ रहे हैं और अनुश्री वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले हर एक पीडि़तों की मदद कर रहे हैं, इसी के तहत उन्होंने अपने बेटे दीपांशु घोष और बहु बिपाशा घोष के विवाह समारोह में रक्तदान शिविर का भी कार्यक्रम किया, शादी में दूल्हे बने दीपांशु घोष ने अपनी शादी समारोह के दिन सबसे पहले रक्तदान किया, इतना ही नहीं उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और मेहमानों से उनके शादी पर उपहार के बजाय रक्तदान करने का आग्रह किया, दीपांशु घोष ने कहा कि वह अपनी शादी के जश्न के दौरान कुछ अलग करना चाहते थे और समाज में सामाजिक कारणों से काम करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संदेश फैलाना चाहते थे।




 उन्होंने इस दौरान बताया की आज मैं बहुत खुश हूँ कि मेरी जीवन साथी और मेरे परिवार के सदस्यों ने इस नेक काम को करने में मेरा साथ दिया, मैं लोगों से रक्तदान करने और जरूरतमंदों की जान बचाने की अपील करना चाहता हूं और ऐसे हर अवसर पर इस तरह के कार्य करने का भी आग्रह करना चाहता हूं, दिपांशु घोष व बिपाशा घोष के शादी समारोह स्थल मिथलापुरी मैरिज लॉन में दुल्हे के पिता अजय कुमार घोष ने पूरे समारोह स्थल में अपने बुलाए हुए अतिथियों  को रक्तदान व थैलेसीमिया के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरक बैनर व पोस्टर लगवाए थे, ताकि समाज का हर वर्ग किसी न किसी प्रकार से रक्तदान के प्रति जागरूक हो और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी की भी जानकारी से अवगत हो सके, ताकि इस बीमारी का शिकार कोई भी बच्चा न हो सके, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us