हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आपरेशन ओजस्विनी के तहत बालिकाओं से सीधा संवाद कर कहा गया ‘‘रहें भय मुक्त, जबलपुर पुलिस है हमेशा आपके साथ। आज दिनांक 23.02.2023 को एल.एन.जे. इंस्ट्टीयूट ऑफ स्किल एण्ड टैक्नोलॉजी प्रा.लिमि. (दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ) MP&DAYSRLM के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जबलपुर पुलिस की ओजस्वनी योजना के अंतर्गत महिलाओं एंव बालिकाओं से संबंधित अपराध के रोकथाम के लिये जागरूकता कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यशाला में महिला थाने में पदस्थ उप निरीक्षक सरिता पटेल ने लैंगिक अपराधों की रोकथाम, पाक्सो अधिनियम 2012 एंव यौन अपराधों के संबंध में बालिकाओं को बताया , तथा उप निरीक्षक शबनम खान ने घरेलू हिंसा एंव उनके निवारण और विधिक सहायता त्वरित उपलब्ध कराने के संबंध में उचित सुझाव व मार्गदर्शन दिया, साथ ही मानव एंव मानव के अंगों की खरीद फरोख्त के संबंध में एंव बचाव संबंधी जानकारी दी गई ।
महिला थाना प्रभारी श्रीमति प्रीति तिवारी के व्दारा अपने उद्बोधन में महिलाओं वं बालिकाओं को भयमुक्त रहने एंव अपराध घटित होने के पूर्व सावधानी एंव सतर्कता बरतने सम्बंधी जानकारी दी गई। कार्यशाला मे दौरान मौजूद लगभग 125 बालिकाओं ने सुरक्षा के अचूक उपाय सीखे ।
शासन व्दारा जारी हैल्प लाईन नंबर 100, 1930, 1090, 1098 के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये सभी को हेल्प लाईन नंबर नोट कराये गये ।
श्री सौरभ शुक्ला एवं श्री अरविन्द सूर्यवंशी के व्दारा साइबर अपराधों से बचाव एंव फेस बुक, वाट्सअप, इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया का उपयोग करते समय क्या क्या सावधानी रखें इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सावधानी ही अपराध का बचाव है बताया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन केन्द्र की प्रमुख डाँ.मीता शाह व्दारा एवं मंच संचालन श्री महेश सेन व्दारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एलएनजे की टीम एंव समस्त प्रशिक्षणार्थियों का विशेष सहयोग रहा ।