बड़ी खबर: चोरों ने यहां पर नहीं की कोई छोटी चोरी, कर दी यह बड़ी चोरी, देखिए यह खबर

 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।थाना लार्डगंज में दिनांक 2-2-23 की दोपहर लगभग 1 बजे रफीक मंसूरी उम्र 36 वर्ष निवासी सम्मतीनगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करोंदा नाला में उसकी जेसीबी मशीन रिपेयर की दुकान है एवं वह जेसीवी किराये से चलाता है उसके पास तीन जेसीवी मशीन एन सी सी कम्पनी की है जिसमें से एक जेसीवी मशीन क्रमांक एमपी 20 डीए 1291 जबलपुर में बन रहे फ्लाई ओवर के कार्य में दिनंाक 24-9-22 से लगी थी, जिसकेा ड्रायवर राहुल कुशवाहा चलाता था जो रोजाना शाम 7-30 से 8 बजे के बीच गाड़ी एनसीसी कम्पनी  के देख रेख में उनकी साईड में खड़ी करके चला जाता था। दिनंाक 28-1-23 को उसके ड्रायवर राहुल कुशवाहा ने सुवह 8 बजे एन सी सी कम्पनी के साईड में आकर देखा तो उसकी जेसीवी मशीन नहीं थी, राहुल ने उसे फोन पर बताया। उसने एन सी सी कम्पनी के मैनेजर संग्राम सिंह केा फोन करके अवगत कराया तो संग्राम सिंह बोला कि दिखवाता हॅू,  उसने जेसीवी की तलाश की कुछ  पता नहीं चला है केाई अज्ञात चोर दिनंाक 27-1-23 के शाम 7-30 बजे से दिनंाक 28-1-23 कें  8 बजे के बीच चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 81/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

          


पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चुराई हुई जेसीबी मशीन की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर टीम गठित कर लगायी गयी।

             


गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित कर शरद पाली निवासी नरसिंहपुर के सम्बंध मे ंपतासाजी करते हुये  पाठक वार्ड नरसिंहपुर में शरद पाली के घर में दबिश दी , आवाज लगाने पर शरद पाली भागने लगा, घेराबंदी करते हुये  शरद पाली उम्र 45 वर्ष को पकडा एवं पूछताछ की गयी जिसने  जेसीबी मशीन को चुराकर मुरारी सोनी के खेत में बने मकान के पीछे छिपाकर रखना बताते हुये बताया कि वह फ्लाय ओवर ब्रिज एनसीसी कम्पनी रानीताल में डाईड्रा मशीन ऑपरेटर का काम करता है। दिनॉक 27-1-23 को अपने पहचान के  जेसीबी चालक कृष्णा ठाकुर  को अपने साथ मोटर सायकिल मे बैठाकर नरसिंहपुर से रानीताल लेकर आया , उसकी ड्यूटी रानीताल में थी , जहॉ से कुछ दूरी पर खडी जेसीबी एमपी 20 डीए 1291 को कष्णा ठाकुर को दिखया और अपने पास रखी जेसीबी क्रमंाक एमपी 49 डी 0685 की चाबी कृष्णा ठाकुर को दे दिया एवं कहा कि जब मै फोन करूं तब इस चाबी से उक्त दिखाई हुई जेसीबी को चालू कर चलाकर ले जाना,  कृष्णा ने दिखाई हुई जेसीबी को चालू किया एवं चलाने लगा , वह अपनी मोटर सायकिल से जेसीबी के पीछे पीछे  जाने लगा, आगा चौक, उखरी तिराहे से मेहता पैट्रोलपंप से कछपुरा ब्रिज तक वह पीछे पीछे गया तथा कृष्णा ठाकुर को फोन कर जेसीबी चलाकर गोटेगॉव निकल जाने को कहा तथा  वह अपनी ड्यूटी पर रानीताल पहुंच गया एवं कृष्णा ठाकुर से लगातार मोबाईल पर संपर्क करता रहा। नाईट ड्यूटी खत्म होने के बाद वह गोटेगॉव पहुंचा जहॉ से उक्त चुराई हुई जेसीबी को अपने घर नरसिंहपुर ले गया एवं मुरारी सोनी के खेत मे बने मकान के पीछे चुराई हुई जेसीबी को छिपा दिया तथा पहचान छिपाने हेतु उसकी जेसीबी क्रमंाक एमपी 49 डी 0685 के नम्बर की नम्बर प्लेट बनवाकर चुराई हुई जेसीबी मे लगा दिया तथा चेचिस नम्बर एवं सामने सफेद रेडियम पट्टी को घिस दिया था।  

         

 आरोपी शरद पाली की निशादेही पर चुराई हुई जेसीबी क्रमंाक एमपी 20 डीए 1291 जप्त करते हुये प्रकरण में धारा 465, 468, 471 भादवि का इजाफा करते हुये आरोपी कृष्णा ठाकुर निवासी उमरिया को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

 उल्लेखनीय भूमिका- पतासाजी करते हुये जेसीबी चुराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला एवं  तत्कालीन थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक संध्या चंदेल, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक रूपेश, विजय, अनुराग, सैनिक सौरभ शुक्ला तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक अभिषे की सराहनीय भूमिका रही।



नाम पता गिरफ्तार आरोपी -

1- शरद पाली उम्र 45 वर्ष निवासी पाठक वार्ड कोतवाली जिला नरसिंहपुर

2-  कृष्णा ठाकुर उम्र  22 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया जिला नरसिंहपुर

   

 जप्ती-   चुराई हुई जेसीबी मशीन क्रमंाक एमपी 20 डीए 1291 कीमती 13 लाख रूपये की जप्त


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us