संस्कारधानी के समग्र विकास और सभी की खुशहाली के लिए चाहेगा 1 टन का महालड्डू प्रसादम, हनुमान जन्ममहोत्सव की भव्य तैयारी



हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। संकट मोचन मंगल मूर्ति भगवान हनुमान जी महाराज के जन्म महोत्सव को लेकर संस्कारधानी में  भव्य तैयारियां की जा रही हैं| लघु काशी गढ़ा के प्राचीन पचमठा हनुमान मंदिर परिसर में इस वर्ष भी हनुमत लला को उनके जन्म महोत्सव पर 1 टन का महालड्डू प्रसादम भोग विशेष रूप से अर्पित किया जा रहा है| आयोजक हनुमान मंदिर सेवा समिति और महिला मंडल लगातार 23 वर्षों से हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है| महा लड्डू प्रसादम का भोग नागपुर से आए विशेष कारीगरों और स्थानीय हलवाईयों ने मिलकर तैयार किया है| जिसे भक्तों के दर्शनार्थ रख दिया गया है| 1000 किलो वजन के इस महा लड्डू प्रसादम को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है| हनुमंत लला की जन्म महोत्सव 6 अप्रैल तक महा लड्डू प्रसादम को दर्शनार्थ रखा जाएगा इस दौरान लगातार 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक विविध धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा 5 अप्रैल को आयोजन समिति के सानिध्य में नर्मदा जल और आटे से निर्मित असंख्य दीपों से मंदिर परिसर रोशन किया जाएगा| 






जन्म महोत्सव 6 अप्रैल को प्रातः 6:00 अभिषेक सुंदरकांड और हवन का आयोजन होगा जबकि रात्रि 9:00 बजे हनुमत लला को छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती की जाएगी| हनुमान मंदिर सेवा समिति और महिला मंडल पचमठा मंदिर परिसर द्वारा बीते 23 वर्षों से यह आयोजन निरंतर किया जा रहा है| समिति ने बीते वर्ष भी 1 टन का महा लड्डू प्रसादम भोग अर्पित किया था| इस वर्ष भी संस्कारधानी के समग्र विकास और सभी की सुख समृद्धि की कामना की लिए महा लड्डू प्रसादम भोग अर्पित किया जा रहा है| बीते वर्ष महा लड्डू प्रसादम का भोग शहर के अलावा देशभर के विभिन्न देशों में पहुंचा था, इस वर्ष भी मां लड्डू प्रसादम का भोग शहर वासियों के साथ दूरदराज के भक्तों तक पहुंचाया जाएगा|


स्वामी राघव देवाचार्य ने किया पूजन अर्चन:-हनुमान मंदिर पचमठा मंदिर गढ़ा में एक टन के महालड्डू प्रसादम का विधिवत द्वाराचार स्वामी राघव देवाचार्य ने  विधिवत पूजन अर्चन किया| इस मौके पर पचमठा मंदिर के  पुजारी कामता शरण जी,  हनुमान मंदिर के आचार्य पंडित राम नाथ दुबे जी सहित हनुमान मंदिर सेवा समिति महिला मंडल के पदाधिकारी और श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे| विशाल महालड्डू प्रसादम का श्रद्धालु भक्त 6 अप्रैल तक दर्शनों का लाभ उठा सकेंगे|

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us