हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। मानव सेवा के लिए किए जाने वाला कार्य वंदनीय होता है और जो भी सेवाभाव से ऐसे कार्य को अजांम देते हैं, वह ईश्वर के सच्चे सेवक होते हैं, ऐसा वक्तव्य हम हैं न फाउण्डेशन व गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बजरंग नगर करमेता में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता आकर्षण महाराज काशी के द्वारा व्यक्त किए गए और कहा कि हर वर्ग को सदा सेवा के कार्य को करते रहना चाहिए, जो ईश्वर की सच्ची भक्ति के स्वरूप है।
हम हैं न फाउण्डेशन, गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व भारतीय जनता युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर बजरंग नगर करमेता में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न बीमारियों से पीडि़तों को नि:शुल्क लाभ मिला। इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अखिलेश दुबे, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हरीशंकर चंदेल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील पटेल, डॉ अमितेष चतुर्वेदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा खण्डेलवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ नंदन शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक गुप्ता, डॉ दुर्गेश पटेल आदि ने पीडि़तों की जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान करवाते हुए नि:शुल्क दवाईयां दी। इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ठाकुर, हम हैं न फाउण्डेशन से आशीष विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, सचिन यादव, नंदन पटेल, हर्षित शुक्ला, विपिन ठाकुर, रत्नेश राय, आनंद सेन, दिव्य आकर्षण, कंचन विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, छोटू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Tags
aajtak
abpnews
ACTRESSNAMRATA
AMRATA MALLA BHOJPURI
Top
TRAIN
इन्दौर mp
को
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP top