हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पर्यावरण को बचाने के लिए हर एक नागरिकों को जागरूक होना पड़ेगा, तभी आने वाली पीढ़ी को साफ-स्वच्छ वातावरण हम सभी दे पाएंगे, इस आशय का वक्तव्य बाजनामठ वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने पौधारोपण के दौरान व्यक्त किए। सोसायटी के पदाधिकारियों ने बाजनामठ जेडीए कॉलोनी में वृहद पैमाने में पौधारोपण कर जनमानस को वृक्षों को बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर पार्षद अनुपम जैन, डॉ रवि सिंह, संदीप श्रीवास्तव, रमाशंकर खरे, सुरेन्द्र सिंह, राजकुमार नामदेव, संज महाराज, जीपी तिवारी, आरएन सिंह, दिनेश मालवीय, टीसी मेहरा, नीलेश साहू, संदीप श्रीवास्तव, बाबा ठाकुर, नवीन सोंधिया, हसीन खान, विनय जैन, प्रकाश गौर आदि मौजूद रहे।
पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश, बाजनामठ में सोसायटी ने किया कार्यक्रम
bychief editor
-
0