यहां पर हुआ यह ऐतिहासिक कार्यक्रम, 2 हजार से ज्यादा युवाओं प्रतिभावानों की उमड़ी भीड़ , मानस भवन जबलपुर के इतिहास में पहली बार किसी कार्यक्रम में हजारों युवाओं विद्यार्थियों का हुआ सम्मान


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के 13 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जबलपुर के मानस भवन में राष्ट्रीय युवा महोत्सव एवं भारत गौरव सम्मान सहित विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन इस वर्ष ऐतिहासिक रहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ,जय सचदेवा ,डॉ असित जैन ,उज्जवल पचौरी ,संतोष झरिया समेत अनेक अतिथियों ने सिरकत की |













ऐसा पहली बार देखा गया की किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों लोग कार्यक्रम शुरू होने के 3 घंटे पहले से ही मानस भवन पहुँच गए आलम यह हुआ की मानस भवन खचाखच भर गया इसके बाद भी युवाओं और विद्यार्थियों के साथ साथ उनके माता पिता हजारों की संख्या में कार्यक्रम में शामिल होते रहे लोग खड़े  रहकर कार्यक्रम देखने को मजबूर हो गए बदती संख्या को देख संगठन ने जो कार्यक्रम 6 बजे शुरू होना था उसे 4 बजे ही शुरू करना पडा जो रात्रि 10 बजे तक चला |


कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया देशभक्ति गीतों पर युवाओं के साथ साथं अतिथि भी खूब झूमे , पूरा मानस भवन परिसर में भारत माता की जय के नारों से गूँज उठा | ईएसओ इंडिया के राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चंद्रयान 3 के सफल होने पर झांकी भी प्रस्तुत की , लगभग 6 घंटे चले कार्यक्रम में जिसने भी देखा उसने “कहा वाह कार्यक्रम हो तो ऐसा”


मुख्यातिथि डॉ कैलाश जाटव ने ईएसओ इंडिया के कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की ईएसओ ने बेहद कम समय में पूरे देश में लगातार समाज हित राष्ट्रहित एवं छात्रहित में रचनात्मक कार्य किये हैं फिर चाहे विस्थापितों को न्याय दिलाने की बात हो या छात्रों के लिए संघर्ष हो ईएसओ ने पूरे देश में कोरोनो जैसी महामारी के बीच लोगों तक जो सुविधाएं पहुंचाई हो यही कारन है की इस कार्यक्रम में आज हजारों की संख्या में लोग संगठन का मनोबल बढाने पहुंचे हैं |


ईएसओ इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा युवा एवं छात्र छात्रा संवाद के प्रदेश प्रभारी प्रवीण सिंह ने कार्यकर्ताओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की इस आयोजन को सफल बनाने के पीछे ईएसओ के प्रत्येक कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान है प्रमुख रूप से कार्यक्रम में सफल सञ्चालन में ईएसओ इंडिया के  अनिल याग्निक ,राजकुमार चक्रवर्ती ,पवन देवक ,लोकेन्द्र सिंह अक्षय वर्मा , विपिन दत्ता , सिद्धार्थ बेन , आकाश रैकवार , विजय रजक शैंकी , शेष गुप्ता , अमित भास्कर , दीपक रजक , नितिन बाल्मिक , शरद मालिक , प्रतीक मोदी समेत अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही |1500 प्रतिभावान विद्यार्थियों डॉ एवं समाज में कार्य कर रहे लोगों को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us