हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।दिनांक 23.09.2023 से 08.10.2023 तक Hangzhou, Zhejiang चीन में आयोजित होने वाली एशियन गेम्स प्रतियोगिता हेतु पश्चिम मध्य रेल की संगीता तिवारी मिश्रा को हैन्डबॉल एसोसिएसन इंड़िया द्वारा भारतीय वुमेन्स हेन्डबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में मैनेजर नियुक्त किया गया है। भारतीय महिला हैन्डबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 30.08.2023 से 19.09.2023 तक डॉ. भीमराव अम्बैडकर इन्डोर स्टेडियम, आयोध्या उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया है जिसमें जबलपुर की संगीता तिवारी मिश्रा को भारतीय हैन्डबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में मैनेजर नियुक्त किया गया है और वह भारतीय टीम के साथ एशियन गेम्स के प्रशिक्षण शिविर आयोध्या उत्तर प्रदेश में है।
संगीता तिवारी मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हेन्डबॉल खिलाड़ी व भारतीय टीम से 02 बार एशियन ट्राफी एवं विश्व रेलवे प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी है। वर्तमान में वह भारतीय रेलवे टीम की भी कोच है। पूर्व में भी संगीता एशियन वुमेन्स चैम्पियनशिप जापान में भारतीय महिला हैन्डबॉल टीम की मैनेजर के रुप में अपनी सेवा दे चुकी है।
संगीता तिवारी मिश्रा की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता, श्री ड़ी.सी.आहिरवार, अध्यक्ष पमरे खेलकूद संघ, श्री सी. वेणु गोपाल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, ड़ॉ. आशुतोश गर्ग, महासचिव-पमरे खेलकूद संघ, श्री आर.डी. मीना, सीटीपीएम, संगीता तिवारी मिश्रा, गणेश प्रसाद तिवारी की पुत्री है, एवं अभिषेक मिश्रा का पत्नी है। राहुल तिवारी, दुर्गा तिवारी, अजय मार्को, अशरफ अली, डॉ विशाल बन्ने, आरिफ अली, विजय चौधरी, तरनजीत कौर, निधी चन्द्रा, पुष्पा द्विवेदी, हसन अली, असलम अली, रीषी तिवारी, रेल कर्मचारियों एवं समस्त खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाईयॉ व भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई है।