हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश एक ऐसा संगठन है जिसके एक करोड़ अठारा लाख से अधिक समाज के लोग निवासरत हैं। साथ साथ मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले एवं तहसील तक संपूर्ण कार्यकारिणी गठित है एवं 20,000 पंचायत अध्यक्षों के साथ वैश्यजनों के कल्याण हेतु पिछले दो दशक से निरंतर कार्य कर रहा है। दो राजनैतिक पार्टियों के आलावा वैश्य महासम्मेलन ही एक ऐसा सामाजिक संगठन है जो की पंचायत स्तर तक गठित है। पूरे मध्य प्रदेश में समूचे वैश्य घटकों को आदरणीय उमाशंकर गुप्ता जी ने एक छत के नीचे लाकर उनको एक सूत्र में बांध दिया है और उन सब में एकता की भावना जाग्रत कर दी है और उनके इस सेवा मई अनुष्ठान में समुच्चय वैश्य समाज की छोटी-छोटी आहुति है। उसके बावजूद भी पार्टी ने उनके प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता को विधानसभा का टिकिट ना देकर, मप्र के सभी वैश्य जनो को दुखी किया है। उमाशंकर गुप्ता विगत 25 वर्षों से सरकार के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुवे भी वैश्य समाज की लड़ाई पूरे दमखम से लड़ते रहे है। और सदैव वैश्य समाज को पार्टी से जोड़ने और पार्टी के पक्ष में कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुवे वैश्य समाज को पार्टी से जोड़ने में सफल हुए किन्तु इसके बावजूद भी इतने लगनशील वरिष्ठ एवं इतने बड़े संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी द्वारा टिकिट ना देकर पार्टी ने पूरे वैश्य समाज को अनदेखा कर आहत पहुंची है। पार्टी के इस निर्णय से सम्पूर्ण वैश्य समाज में आक्रोश का माहौल है। अतः पार्टी से ह्रदय पूर्वक निवेदन करते हैं कि अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की कृपा करें।
प्रेस कांफ्रेंस राजेश अग्रवाल बबलू संभागीय अध्यक्ष ज्योति जैन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राम जी अग्रवाल प्रदेश कार्यकारी सदस्य, संतोष सोमानी जिला अध्यक्ष, कृष्णा साहू संभागीय प्रभारी, जितेंद्र देव गुप्ता युआ संभागीय अध्यक्ष, निर्मला माहेश्वरी संभाग अध्यक्ष, अमित कुमार गुप्ता संभागीय महामंत्री, मनीष अग्रवाल जिला अध्यक्ष युवा, कृष्ण अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राकेश नेमा, उमेश जैन, संजय जैन, राजेंद्र अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, शंभू दयाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, प्रवीण जायसवाल, सुनील गुप्ता, जवाहर भाई, रामेश्वर अग्रवाल, मयूर संघवी, बालजी भाई, नितेश नाकरानी उपस्थित रहे।