बड़ी घटना: जबलपुर के इस समाजसेवी और नेता पर हुआ चाकू से हमला, देखिए यह खबर

हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।जबलपुर स्थित मक्रवाहिनी मंदिर पान दरीबा क्षेत्र में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब नकाबपोश बदमाश ने नगर निगम के कर्मचारी नेता कल्ली तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कल्ली तिवारी की जांघ में गंभीर चोटें आई। जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों सहित उनके शुभचिंतक लोग पहुंच गए।






बताया गया है कि मक्रवाहिनी मंदिर के प्रधान सेवक आज दोपहर के वक्त मंदिर के पास ही खड़े रहे, इस दौरान एक बदमाश पीछे से आया और चाकू से हमला कर भाग गया. जांघ में चाकू से हमला होते ही कल्ली तिवारी वही बैठ गए. आसपास के लोगों ने हमला होते देखा तो चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने कल्ली तिवारी को गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर कल्ली का इलाज किया गया है. कल्ली तिवारी पर हमले की खबर मिलते ही कई लोग अस्पताल पहुंच गए थे. घटना को लेकर पान दरीबा क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहा, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावर की तलाश शुरु कर दी है।


हमलावार गिरफ्तार न होने पर संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी:-
समाजसेवी व कर्मचारी नेता कल्ली तिवारी पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने तीखा विरोध जताया है, वहीं उन्होंने प्रेस विज्ञिप्त के माध्यम से पुलिस प्रशासन हमलावार को शीघ्र पकडऩे की मांग की है। इसके अलावा तकनीकी अधिकारी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिक कर्मचारी संघ, अजाक्स, मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ आदि संगठनों के पदाधिकारी राम दुबे, योगेन्द्र दुबे, मुन्ना यादव, कपिल दुबे, राकेश समुंदरे, हर नारायण पटेल, दुर्गेश झरिया, मुकेश रजक, मिथलेश मराठा दीपू मिश्रा, अमित अग्रवाल, राजू सेन आदि ने यह मांग की अगर 24 घंटे के अंदर आरोपी को पुलिस हिरासत में नहीं लिया जाता है तो नगर निगम के समस्त कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन की होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us