बड़ी खबर: कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी का जारी किया आदेश



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपु। अत्यधिक ठंड और शीतलहर का बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पढ़ने की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नर्सरी से आठवीं कक्षा तक जबलपुर जिले में संचालित सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिये दो दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

इस बारे में जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक जिले में स्थित सभी स्कूलों में अब पांच और छह जनवरी को नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी। यह आदेश जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ-साथ नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालयों तथा सीबीएसई एवं आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों पर भी लागू होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा जैसी अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां पूर्ववत संचालित रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us