नगर निगम ने शुरू किया डस्टबिन अभियान, दुकानदारों रखना होगा साफ सफाई का ध्यान



जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज डस्टबिन दस्तक अभियान चलाया गया।  नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों में डस्टबिन दस्तक अभियान के तहत शहर के शराब दुकान संचालकों एवं दुकानदारों पर डस्टबिन नहीं रखने एवं गंदगी करते पाये जाने पर संभाग क्रमांक 13  अंतर्गत बस स्टैंड  स्थित शराब दुकान के साथ साथ अन्य दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10 चालान काटे तथा 3 हजार रुपए स्पॉट फाइन के रूप में वसूल किए गए ।  निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि यह कार्यवाही अब निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, सीएसई वैभव तिवारी, आलोक जोशी, एसआई अभिषेक एवं सुपरवाइज़र मोहित देवदास आदि उपस्थिति रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us