हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से डुमना एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने 17 सितम्बर को भगवान श्री विश्वकर्मा के जन्मोत्सव के अवसर पर मानस भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
इस संबंध में श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ 17 सितम्बर को भगवान श्री विश्वकर्मा के जन्मोत्सव पर पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित करने के संदर्भ में मांग पत्र दिया। वहीं रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि मप्र के कुछ जिलों के कलेक्टरों ने 17 सितम्बर को भगवान श्री विश्वकर्मा के जन्मोत्सव पर अवकाश घोषित किए हैं, जिसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाए। इस मौके पर संजय विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।