जबलपुर के इस पुलिस अधिकारी का क्या कहना, जिसको अक्सर सभी के दिलों में है रहना, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। देश भक्ति और जन सेवा के उद्देश्य को हमेशा सार्थक करने का काम पुलिस महकमे के एक वरिष्ठ अधिकारी महादेव नागोतिया के द्वारा किया जा रहा है, जिनकी जनसेवा और देश भक्ति अक्सर उनके कार्यों से देखी जा सकती है, जो हमेशा अपने विभाग के टाईटल को सार्थक कर पुलिस विभाग की शान को बढ़ाते रहते हैं, बताया जाता है कि नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर जबलपुर एम डी नागोतिया के ऊपर देवी नर्मदा जी की असीम कृपा है, उन्हीं के आर्शीवाद से वह निरंतर देश और जन सेवा का कार्य करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ उनके द्वारा हाल ही में जबलपुर में पदस्थ होने के बाद किया गया। पुलिस अधिकारी एम डी नागोतिया को जानने वाले अक्सर सार्वजनिक रूप से एक दूसरे से चर्चा करते रहते हैं कि पुलिस अधिकारी हो तो एम डी नागोतिया की तरह, जिनकी रग रग में सेवा है, जो हर कार्य में सेवा को तलाश लेते हैं की किसी सेवा कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया जाए।



दरअसल पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा थाना गोरखपुर प्रांगण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा की उपस्थिति मे वृक्षारोपण कार्यक्रम, निः शुल्क स्वास्थ शिविर एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर  नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी.नागोतिया, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी, नगर पुलिस रांझी श्री सतीष कुमार साहू, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सुनील नेमा, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट श्री उदयभान बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री आशीष जैन, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक श्री संतोष कुमार शुक्ला, रक्षित निरीक्षक श्री जयप्रकाश आर्य, थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल तथा शहर/देहात के समस्त थाना प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी सतीष झारिया एवं थाना गोरखपुर, संजीवनी नगर, ग्वारीघाट के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रहे।



🌱 हरियाली महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा पौधारोपण के साथ किया गया।  इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने मिलकर थाना प्रांगण में फलदार एवं छायादारं पौधे रोपित किए। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति पुलिस विभाग की जागरूकता को दर्शाता है।

🩸 रक्तदान शिविर       
सेठ गोविंददास शासकीय अस्पताल की चिकित्सा टीम द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।  सर्वप्रथम स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री आशीष जैन द्वारा रक्त दान किया इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
 थाना अजाक में पदस्थ आरक्षक सुरेश धुर्वे ने 11 वीं बार रक्तदान किया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरक्षक सुरेश धुर्वे को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं श्रीफल देकर तथा स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य आपातकालीन रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कर जनसेवा को बढ़ावा देना रहा।


🩺 स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
चिकित्सा टीम द्वारा पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के लिए नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा, एवं त्वचा रोग परामर्श जैसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए गए।  

          
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल एवं थाना गोरखपुर स्टाफ तथा समाज सेवी रॉकी सेन, चंचल सेन एवं स्थानीय जनों का सहयोग रहा।

        
कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) कहा कि यह आयोजन जबलपुर पुलिस की सामाजिक उत्तरदायित्व, जनसेवा एवं पर्यावरणीय चेतना की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप में प्रस्तुत करता है। जबलपुर पुलिस  द्वारा ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर जारी रखे जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us