हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश जबलपुर।कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलाशय के बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने कल रविवार 06 जुलाई को दोपहर 12 बजे रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध से लगभग 1 लाख 76 हजार 575 क्यूसेक पानी (5 हजार क्यूमेक) पानी की निकासी की जायेगी। परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा नदी के तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 05 जुलाई की सुबह 8 बजे बरगी बांध का जलस्तर 416.10 मीटर आंका गया था और इस समय प्रति घण्टे 10 सेंटीमीटर अर्थात 1 लाख 99 हजार 883 क्यूसेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा था। हालांकि, शनिवार को शाम 6 बजे की स्थिति में बरगी बांध में वर्षा जल की आवक में कुछ कमी आई है। शनिवार की शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 416. 65 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय बांध में लगभग 1 लाख 14 हजार 067 क्यूसेक (3 हजार 230 क्यूमेक) वर्षा जल प्रवेश कर रहा था।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बांया मेसनरी बांध संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गौंड ने बताया कि बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है और ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि परियोजना प्रशासन द्वारा बांध से पानी छोड़ने का निर्णय इसके जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये लिया गया है। बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी के जलस्तर में 4 से 5 फीट तक वृद्धि होगी। इसे देखते हुये कार्यपालन यंत्री ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने, माँ नर्मदा के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है। कार्यपालन यंत्री के अनुसार पानी की आवक को देखते हुये बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा कभी भी बढाई या घटाई भी जा सकती है।
Tags
Top
TRAIN
welfare
whatsapp
whether alert
whether update
इन्दौर mp
को
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top