पुलिस के बड़े अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी महिलाओं व युवतियों के साथ बलात्कार करने में शामिल, सैंकड़ों बलात्कार के आरोपी अब भी फरार, इन्होंने लगाए गंभीर आरोप
वर्ष 2017 से लेकर जून 2021 के मध्य हजारों महिलाओं एवं लड़कियों के साथ प्रदेश में बलात्कार एवं गैंगरेप किया गया, वहीं हजारों नाबालिगों का अपहरण हुआ एवम हत्याएं हुई ,यह समस्त जानकारी विधानसभा में स्वयं गृह मंत्री द्वारा दी गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ईमेल कर आपत्ति उठाते हुए पुलिस प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की वही जो पूर्व में बलात्कारियों को फांसी की सजा न्यायालयों द्वारा दी जा चुकी है उन्हें शीघ्र से शीघ्र फांसी पर लटकाए जाने की मांग की है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच पूर्व के वर्षों में भी महिला अपराधों के खिलाफ लगातार शिकायतें एवं आवाज उठाता रहा है धरना प्रदर्शन करके कभी ज्ञापन के माध्यम से।
25000 से अधिक बलात्कार एवं अपहरण:- मनीष शर्मा प्रांतीय संयोजक उपभोक्ता मंच ने बताया कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा स्वयं ये आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। वर्ष 2017 से जून 2021 के मध्य महिलाओं से बलात्कार के कुल 26708 प्रकरण दर्ज हुए वही गैंगरेप के बाद हत्या के कुल 37 मामले सामने आए हैं। उक्त अवधि के दौरान नाबालिगों के अपहरण के कुल 27827 मामले सामने आए हैं यदि महिलाओं की हत्या की बात की जाए तो इस अवधि में 2663 हत्याएं दर्ज की गई है ।
पुलिस भी अछूती नहीं:- मनीष शर्मा है बताया कि अब तक 1353 बलात्कार के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, वही इन अपराधों में पुलिस भी अछूती नहीं है 2 निरीक्षक ,1 सहायक उपनिरीक्षक, 10 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक एवं 4 प्रधान आरक्षक के ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई है।