संस्कार भारती अखिल भारतीय संस्था का 15 अगस्त के अवसर पर अनूठा आयोजन, देखिए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।संस्कार भारती अखिल भारतीय संस्था के द्वारा पूरे भारतवर्ष में हजारों जगह 15 अगस्त सुबह 6:30 बजे एक साथ वंदे मातरम गान का आयोजन किया है। संस्कार भारती के महामंत्री संजय सागर सेन द्वारा बताया गया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम सूर्योदय पर आकाशवाणी से प्रातः 6:30 बजे 15 अगस्त 1947 को पंडित ओमकारनाथ ठाकुर  ने अपने स्वरों द्वारा बंकिमचंद चट्टोपाध्याय द्वारा रचित पूर्ण  वंदे मातरम् का गान किया गया था।





 इन अविस्मरणीय क्षणों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संस्कार भारती जबलपुर द्वारा 15 अगस्त  2022 दिन सोमवार को प्रातः 6:30 बजे जानकी रमण महाविद्यालय आगा चौक में संस्कार भारती की संयोजना में संयोजक डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी एवं जबलपुर की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सामूहिक वंदे मातरम् गान का आयोजन किया जा रहा है। अतः जबलपुर की अन्य संस्थाओं से आग्रह है कि हम सब मिलकर अमृत महोत्सव के इस पावन पुनीत पर्व में सम्मिलित होकर इसे अविस्मरणीय एवं अद्वितीय बनाएं , संस्कार भारती के अध्यक्ष माला सिंह , प्रभात दुबे ,राजेश खरे ,विजय श्री, मिश्र, राकेश पाठक, मदन पटेल, नवनीत श्रीवास्तव, रवि सोनी ,सी पी वैश्य आशा रिछारिया आदि ने आप सभी की उपस्थिति का आग्रह किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us