बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे कई हजार यात्री ,वसूले गए 30 करोड़ रुपये , देखिये यह खबर


चार माह मे पौने चार लाख यात्रियो पर कार्यवाही -टिकिट चेकिंग में मंडल ने अर्जित किया 30 करोड़ रुपये का राजस्व 

 जबलपुर जबलपुर रेल मंडल ने इस वित्त वर्ष के प्रथम चौमाही में टिकिट चेकिंग में निरंतर सघन जाँच अभियान चलाकर रिकार्ड राजस्व आय अर्जित की है जो कि गतवर्ष की इस अवधि की तुलना से लगभग 25 प्रतिशत अधिक है. इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि मंडल ने अप्रैल से जुलाई माह के बीच तीन लाख 74 हजार यात्रियों को अनिमियत टिकिट पर अथवा बिना टिकिट के रेलों में सफ़र करते हुए पकड़ा है। पकडे गए इन यात्रियों से मंडल के चल टिकिट निरीक्षको ने तीस करोड़ 33 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूल करके रेल राजस्व में जमा किया है.

इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में 84 हजार यात्रियों को पकड़ कर उनसे 06 करोड़ 18 लाख, मई माह में 01 लाख से अधिक यात्रियों को पकड़ कर उनसे 08 करोड़ 86 लाख , जून माह में 01 लाख 15 हजार यात्रियों से 09 करोड़ 87 लाख तथा जुलाई माह में 66 हजार से अधिक यात्रियों को पकड़ कर उनसे 05 करोड़ 40 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है जबकि गत वित्तीय वर्ष में उक्त अवधि मे तीन लाख यात्रियों से 24 करोड़ 12 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया था. श्री रंजन ने बताया कि प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबधक श्री मुकुल सरन माथुर एवं मंडल रेल प्रवन्धक श्री संजय विश्वास के मार्गदर्शन मे मंडल के जबलपुर,मदन महल , कटनी ,मैहर, सतना, रीवा, दमोह , सागर, नरसिंहपुर, पिपरिया जैसे प्रमुख स्टेशनो सहित छोटे स्टेशनो पर भी उक्त अवधि मे सघन टिकिट जाँच अभियान चल टिकिट निरीक्षको ने चलाकर 30 करोड़ रुपये उलेखनीय आय अर्जित की है.इस दौरान चलती यात्री गाड़ियों सहित स्टेशन परिसर मे यह टिकिट अभियान वाणिज्य अधिकारीयों के नेतृत्व मे चलाया गया था.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us