बड़ी खबर: कई करोड़ यूजर का पासवर्ड सायबर अपराधियों के पास, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हुआ है ऐसा, देखिए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। "क्या आपकी Email ID डेटा लीक में शामिल है, हाल ही में 68 करोड़ इंटरनेट यूजर के Email ID का Password सायबर अपराधियों के पास होने का मामला संज्ञान में आया है, जिससे उन सभी व्यक्तियों के सोशल मीडिया, बैंकिंग व अन्य ऑनलाइन अकाउंट खतरे में आ सकते हैं।"

https://haveibeenpwned.com/

दिए गए बार कोड अथवा लिंक के माध्यम से आप अपना ईमेल अकाउंट वेरीफाई कर सकते है, कि कही आपका password भी तो लीक नहीं हुआ है।

पासवर्ड लीक होने की स्थिति में तुरंत ये उपाय करे :-

सभी महत्वपूर्ण अकाउंट्स के पासवर्ड बदलें।

प्रत्येक वेबसाइट / ऐप के लिए अलग-2 पासवर्ड रखें।

2-Factor Authentication (OTP / App) चालू करें।

संदिग्ध ईमेल, SMS, लिंक पर क्लिक न करें।

अनजान ऐप या वेबसाइट पर लॉग-इन न करें।

State Cyber Police, Bhopal, Madhya Pradesh

ps.cybercell-bpl@mppolice.gov.in

@mpcyberpolicef

-7587646775

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us