हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल, माखन खायो मेरो मदन गोपाल इन्ही धुनों में नाचते छोटे- छोटे बाल गोपाल और राधा रानी बने हुए किंडरगार्टन के छात्र-छात्रा संस्था यश नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल, जबलपुर के आधारताल एवं गोहलपुर ब्रांच में राधा-कृष्ण की मनमोहक वेशभूषा के साथ ही मटकी, बांसुरी सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज विद्यालय परिसर सुबह से ही विद्यालय परिसर में गोकुल- वृंदावन धाम जैसे प्रतीत हो रहा था मानो गोकुल ग्राम हो, कोई राधा बनकर अपनी मधुर मुस्कान से मोह रहा था,तो कोई श्याम के रंग में रंगा हुआ अपनी छवि से मंत्रमुग्ध किये हुए था, मटकी फोड़ते, नृत्य करते छोटे-छोटे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती सोनल तिवारी एवं संचालक डॉ विजयकांत तिवारी द्वारा कृष्ण-राधा रूपी नन्ने-मुन्नों बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों का मुँह मीठा किया गया। बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टॉफ का सहयोग सराहनीय रहा।