फ्लाईओवर निर्माण के क्षेत्र की सड़कों को पांच दिनों के अंदर चलने लायक बनाने महापौर ने दिए निर्देश
जबलपुर। शहर के नागरिकों के हित में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने विशेष पहल करते हुए फ्लाईओवर क्षेत्र की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को चलने लायक बनाने के निर्देश दिए हैं। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आज स्टेट पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री गोपाल गुप्ता को बुलाकर सड़कों के निर्माण के संबंध में चर्चा की एवं फ्लाई ओवर क्षेत्र की सड़कों को 5 दिन के अंदर चलने लायक बनाने के निर्देश दिए। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा मुख्य अभियंता श्री वर्मा को भी पत्र लिखा जा रहा है। महापौर शहर के अन्य सड़कों के संबंध में भी विशेष पहल करते हुए नागरिकों को राहत दिलाने जा रहे हैं। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ से चर्चा करते हुए बारिश एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त शहर के अन्य सड़कों का भी जल्द से जल्द निर्माण एवं मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा है कि अभियान चलाकर क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए जिससे नागरिकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
इस संबंध में महापौर के द्वारा निगम आयुक्त को भी पत्र लिखा जा रहा है, जिसमें सड़कों के निर्माण के संबंध में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे। महापौर ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण क्षेत्र की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है इसी को ध्यान में रखते हुए आज स्टेट पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को बुलाकर उन्हें 5 दिनों के अंदर सड़कों के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं, इसके अतिरिक्त शहर के अन्य सड़कों के निर्माण के संबंध में भी नगर निगम प्रशासन से कार्य करा कर शहर के नागरिकों को राहत प्रदान की जाएगी। महापौर की इस पहल से शहर की यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।