यह हैं, नर्मदाष्टकम, शिव तांडव की मनमोहक व आकर्षक और मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत के कलाकार, देखिए इनकी यह शानदार प्रस्तुति



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नर्मदाष्टकम, शिव तांडव, छोटी छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल जैसे सुपरहिट गीतों की शानदार प्रस्तुति देने वाले भजन गायक कलाकार पंडित रविन्द्र शर्मा का जबलपुर आगमन हुआ, इस दौरान उन्होंने बताया कि वह नर्मदा पुराण पर आगामी प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल से एक खास चर्चा की और उन्होंने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी, पंडित रविन्द्र शर्मा ने बताया कि वह केन्द्रीय विद्यालय में संगीत शिक्षक के पद पर पदस्थ रहते हुए अलग अलग राज्यों में स्थानांतरण होने के कारण उन्हें विभिन्न भाषाओं को सीखा और जिसके चलते उन्होंने 14 भाषाओं का ज्ञान होने से अलग अलग 14 भाषाओं में गीत गाए, जिसमें तमिल, कनड़, बंगला, मराठी, उड़िया, तेलगु, मलयालम सहित अन्य सभी भाषाओं का उन्हें अच्छे से ज्ञान है और इन भाषाओं में वह गीत की भी प्रस्तुति दे चुके हैं।



उन्होंने बताया कि इन सभी भाषाओ को उन्होंने विभिन्न राज्यों में स्थानांतरण होने के चलते सीखा, ताकि संबंधित राज्यों के विद्यार्थियों को वह उसी भाषा में शिक्षा प्रदान करवा सकें, चर्चा में भजन सम्राट पंडि़त रविन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्हें नर्मदा जी से काफी प्रेम है और मां नर्मदा जी का उन पर आर्शीवाद भी है, जिनके आर्शीवाद से ही वह अपनी मधुर आवाज से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं, उन्होंने बताया कि वह केन्द्रीय विद्यालय में संगीत शिक्षक होने के नाते बच्चों को सर्वधर्म सद्भाव की भावना का संदेश देते हुए आ रहे हैं और उन्होंने विभिन्न धर्मो के लिए भजन भी गाया है, पंडित रविन्द्र शर्मा ने बताया कि जल्द ही उनका नर्मदा जी पर एक नई प्रस्तुति भी आएगी, जिसके लिए वह तैयारी भी कर रहे हैं और उसी सिलसिले से उनका जबलपुर भी आना हुआ है, उन्होंने बताया कि जबलपुर से उनके साथ संगीतकार राजेश पिल्ले, पारस वैष्णव और रविंद्र वैष्णव जुड़े हुए हैं, जिनकी उनके नए प्रोजेक्ट में अहम भूमिका होगी, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us