अभी तक आपने बरगी बांध का नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, देखिए देवी मां नर्मदा का यह विहंगम दृश्य

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, तो वहीं मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित बरगी बांध भी ऊपरी हिस्सों में हो रही अति बारिश के चलते लबालव हो रहा है, जिसके चलते बरगी बांध के एक बार पुन: 15 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे नर्मदा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई तो वहीं नर्मदा नदी के तमाम घाट, मंदिर, दुकानें भी डूब गई है, जिसको लेकर हमारा इंडिया न्यूज से जुड़े युवा वीडियो जर्नलिस्ट रविन्द्र विश्वकर्मा छोटू के द्वारा बरगी बांध के विहंगम दृश्य को अपने ड्रोन कैमरे से कड़ी मशक्कत के बाद कैद किया है, ड्रोन कैमरे से कैद हुए विहंगम व आकर्षक नजारा सभी को भा रहा है, जिसकी सोशल मीडिया में सभी सराहना कर रहे हैं और बहुत तेजी से यह वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, आपको बता दें कि रविन्द्र विश्वकर्मा छोटू एक प्रतिष्ठित वीडियो व फोटो जर्नलिस्ट हैं, जिनकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की हर वर्ग समय-समय पर सराही जाती है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज से रविन्द्र विश्वकर्मा छोटू की यह रिपोर्ट



यह है बरगी बांध का ड्रोन कैमरे से लिया गया  विहंगम नजारा





Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us