जबलपुर के महापौर का दिखा यह भी रूप, देखिये

 

कार्यालय के निरीक्षण के दौरान महापौर ने शासकीय योजना विभाग में देखा कि बहुत से माताएॅं पेंशन के कार्यो के लिए बैंठी हैं, इस दौरान एक दिव्यांग भी मिला जिन्हें महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू हाथ पकड़कर अधिकरी के पास ले गए और मौके पर ही उनका काम करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कुछ हितग्राही भी महापौर से मिले जिनका उसी समय महापौर द्वारा अधिकारियों से बात करके निराकरण कराया गया। इस दौरान महापौर ने शासकीय योजना में बैठे सभी हितग्राहियों को पानी एवं चाय भी पिलवाई और उनका आसानी से आगे भी कार्य करने तथा किसी भी पेंशन धारियों को परेशान न करने अधिकारियों से आग्रह किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे आदि उपस्थित रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us