जबलपुर में इस कबाड़ी के यहाँ से जप्त हुई यह सामग्री ,पढ़िए


बिना नम्बर का 12 चका कैप्सूल अध कटी हालत में तथा 8 नग ऑक्सीजन सिलेण्डर, 2 एलपीजी गैस सिलेण्डर, एवं गैस कटर  जप्त

                 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) के द्वारा आज सुबह इमलिया स्थित खत्री डेरी के पास 12 चका कैप्सूल वाहन काटे जाने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी को तस्दीक करने हेतु आदेशित किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस को एक 12 चका कैप्सूल  जिसके आगे पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर नही था  को शहबाज खान उम्र 34 वर्ष निवासी 8 नल छोटी ओमती बेलबाग का गैस कटर से कटवा रहा था, शहबाज खान से उक्त कैप्सूल के कागजात मांगे गये जिसने  बताया कि उक्त कैप्सूल को आरटीओ में सेरेंडर करने के बाद कटवा रहा हॅू कागजात घर पर रखे हुये है। घटना स्थल थाना अधारताल क्षेत्र का होना पाये जाने पर सूचना पर थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा के निर्देश पर पहुंची आधारताल पुलिस पूछताछ को  शहबाज खान द्वारा कोई भी दस्तावंेज पेश न करने पर टाटा कम्पनी का बिना नम्बर का पीले सफेद रंग का 12 चका कैप्सूल अध कटी हालत में तथा 8 नग ऑक्सीजन सिलेण्डर, 2 एलपीजी गैस सिलेण्डर, एवं गैस कटर मय लीड के जप्त करते हुये थाना अधारताल में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us