शहर के असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु तथा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली हेतु आदेशित किया गया है, साथ ही फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।

  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।  

  पिछले 24 घंटे में आदतन  अपराध करने वाले 5 आरोपियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत, तथा वाद विवाद करने वाले  52  व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 जा.फौ. के तहत, एवं 13 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत की गयी है, इसी प्रकार पिछले कई वर्षो से फरार 2 गैरम्यादी, 39 म्यादी वारंटी,  को गिरफ्तार किया गया है तथा 19 व्यक्तियों के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 139 पाव देशी एवं 7 लीटर कच्ची  शराब, जप्त की गयी 4 व्यक्तियो के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 4 चाकू जप्त किये गये एवं 16 जुआडियों को जुआ खेलते हुये एवं 7 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकडा गया जुआडियो एवं सटोरियो के कब्जे से 5610 रूपये जप्त किये गये।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us