पुरानी सुहानी यादों से सजे गीतो का कार्यक्रम हुआ आयोजित, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। इंजी. अरुण भटनागर द्वारा स्थापित, संगीत पारिजात संस्था द्वारा सर्वश्री परसुराम पटेल के संगीतः निर्देशन में पुरानी सुहानी यादों से सजे गीतो का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ओ शंकर मेरे, कब होंगे दर्शन तेरे, तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँ, मोहे रंग दो लाल दीवाना हुआ बादल, प्रिय प्राणेश्वरी, हृदयेश्वरी, यदि आप हमें आदेश करें आदि ओल्ड इज गोल्ड गीतो की प्रस्तुति ने लोगो के दिल को छू लेने एंव झूमने पर विवश कर दिया मौका था शहर की संगीत के क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाली संस्था संगीत पारिजात एवं शहीद स्मारक सारंतिक प्रकोष्ट के द्वारा संयुक्त आयोजित कार्यक्रम का जिसका संचालन मंजू गोरे जी ने किया। इस कार्यक्रम में प्रतिमा पटैल,मीनाक्षी शर्मा,मंजू गोरे, संध्या पांडे, पल्लवी फाटक, राखी मजूमदार, भक्ति बावरिया, प्रेरणा रानडे, जाहन्वी गोस्वामी, अवनी विश्वकर्मा एवं डा.संजय भारती. डा. अनिल बाजपेई, रमेश खडसन, मयंक विश्वकर्मा, जय प्रकाश चौहान, विकास शर्मा, राजेश तिवारी, दिनेश तिवारी, मोहित मिश्रा, कमल बघेल आर्यन भट्ट तथा स्वयं संस्था संस्थापक इंजी. अरुण भटनागर जी आदि सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।



गायक कलाकारों की प्रस्तुति का संगीत पारिजात का यह हाउसफुल कार्यक्रम कल दिनांक 23 सितंबर, शुक्रवार को शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संगीत प्रेमी कार्यक्रम में शहर के जाने माने अर्केस्ट्रा कलाकार अनिकेत देवक, अंकुर झा, रमेश श्रीवास्तव, मनोज देवक, मलय श्रीवास्तव एवं चित्ररूप मुखोपाध्याय ने अपने साजों से "मोहे रंग दो लाल" और अन्य सभी गीतों में लाजवाब, प्रशंसनीय चुनौती पूर्ण संगत पेश कर संस्कारधानी का नाम रोशन कर दिया।

सुर एवं साज से सजे इस कार्यक्रम में शहीद स्मारक प्रेक्षा गृह में शहर के सभी प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों, संगीत प्रेमियों ने इस कार्यक्रम का आनन्द लेकर करतल ध्याने से नगर की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में जादूगर श्री एस के निगम, श्री कमलकांत उपाध्याय, श्री राजेश तिवारी, श्री मयंक

विश्वकर्मा, श्री रमेश खडसन, श्रीमती प्रतिभा पटेल श्रीमति मंजू गोरे जी का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us