लीजिए आ गई मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मां काली, आप भी जरूर कीजिए दर्शन लाभ, यहां पर विराजमान हैं माता महाकाली



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। 8 से 10 वर्ष के बच्चो द्वारा खेल खेल में बनी महाकाली का 26 वां वर्ष जो की मनोकामनाओं की माँ काली के नाम से प्रसिद्ध हो गई, समिति का 26वां वर्ष इस वर्ष 2022 की प्रतिमा श्री गनेश विश्वकर्मा एस ए एफ पुलिस परिवार द्वारा जो कि 10 वर्ष बाद इनका नंबर आया है, इसी तरह से यहां लोग अर्जी लगाते है, मनोकामना पूर्ण होने पर प्रतिमा स्थापित करते है, जो कि पूरे भारत वर्ष में ऐसा स्थान नहीं है जहाँ पर सन् 2038 तक प्रतिमा बुक है, वर्ष दर वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमा बुक कराई जा रही है, जो कि सन् 2056 तक अर्जी है, लेकिन समिति द्वारा वर्ष 2038 तक ही प्रतिमा बुक की गई है, अभी प्रतिमा की बुकिंग बंद कर दी गई है।





 इस दरबार में इतनी मनोकामनाए पूर्ण हुई है कि भक्त उन्हें मनोकामना की महाकाली से संबोधित करते  हैं, देश विदेश से भी भक्तों की मनोकामना पूर्ण हुई है, अतः वो भी दर्शन के लिए यहां आते हैं, समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष में समिति द्वारा जो मंदिर तैयार किया गया है वो ड्रेगन मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है, जो कि चीन देश में स्थापित है, अगले 16 वर्षों के लिए नंबर बुक है,  हर वर्ष बढ़ती है लम्बाई, माँ को जो भी चढ़ावा चढ़ता है, वह विर्सजन वाले दिन भक्तों में बाट दिया जाता है, हर साल बड़ी संख्या में भक्तों की मनोकामनाए पूर्ण होती है व ढोल ढमाके के साथ चुनरी एवं पूजा का समान लेकर माँ की आराधना के लिए पहुंचते है, इस दौरान समिति के पप्पू चाचा, टीटू दुआ, पंडित रमेश शर्मा, दिलीप सग्गू, पंकज दुआ, अरुण सिरिया, राजेश मिश्रा, पवन गाँधी, राहुल सोनी, सोनू नारंग, तपन अधिकारी, गोलू आरोरा, विशाल चौकसे, प्रीती जग्गी, दीपू दुआ, पिन्टू शर्मा, गुरूमन सग्गू शंकर, गोलू दुआ, राजू आनंद टिंकू खत्री, प्रमोद विश्वकर्मा, बब्बे कोहली, दारे सांगा, मुकेश शर्मा, अमित कोल, हर्षित मिश्रा, प्रवीन दुबे, बक्लू त्रिपाठी, सतपाल सिंह, दीपक पारवानी एवं समस्त समिति के सदस्यगण का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us