देखिए जबलपुर की यह तस्वीर और इन तस्वीरों को लेकर इन्होंने क्या बया किया

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।किना रे  पर ही देखेंगे..... वक्त दोपहर का... महाराष्ट्र स्कूल से यातायात थाने की तरफ जाने वाली सड़क पर हमारी गाड़ी पंचर हो गई.. हम और मामा जी.. गाड़ी को खींचते हुए. आगे बढ़ रहे थे तभी पीछे से आवाज आई क्या हो गया है.. पलट कर देखा तो विक्रम और बेताल थे... मामा जी बहुत दिनों बाद कहां थे आप लोग ज्यादा व्यस्तता थी क्या... नहीं अपने राज्य के दौरे पर थे महाराज के साथ हम लोगों को महसूस हुआ की नई नगर सत्ता आने के बाद कुछ व्यस्तता आप लोगों की बढ़ जाएगी इसलिए..... इस पर मामाजी बोले.. पहले तो वह पहचानते भी थे बात भी करते थे फोन भी उठाते थे.. अब जब से पद संभाला है नगर सरकार में हम लोग उनके नेटवर्क से बाहर है... विक्रम राजनेताओं के साथ अक्सर ऐसा होता है पद मिलने के बाद उनकी याददाश्त कमजोर हो जाती है.... वे उन्हें याद रखते हैं जिनसे..,. मैंने कहा ऐसा नहीं है राजनीतिक जीवन की कुछ प्रतिबद्धता होती है... हम जैसे छोटे लोगों की क्या भूमिका... धीरे-धीरे हम लोग दुकान तक पहुंच गए.. इस बीच वही संपादक मित्र जी आ गए उनका भी वही प्रश्न था मैंने कहा कुछ नहीं गाड़ी गड्ढे में आ गई थी हमारी शायद इसलिए पंचर हो गई.. तभी वहीं से गुजरते हुए पत्रकार पंडित जी भी आ गए वे बोले महापौर जी ने 7 दिनों का वक्त दिया है पूरे शहर के गड्ढे घर जाएंगे.. वहीं दुकान पर खड़े एक सेवानिवृत्त इंजीनियर ने कहा जिस तरीके से शहर के गड्ढे भर रहे हैं वह सात जन्म तक नहीं भर पाएंगे मामा जी बोले ऐसी क्या बात है.. इंजीनियर साहब ने कहा महापौर जी के निर्देश पर गड्ढे तो भर रहे हैं लेकिन कमाल ऐसा ही कि हाथों से भर रहे हैं कर्मचारी संभव है देश का पहला ऐसा नगर निगम होगा जहां कर्मचारी अपने बिना किसी औजार के गड्ढे भर रहे हैं.. शुक्ला जी साथ . प्रश्न किया यह कैसे संभव है.. मामा जी उनकी बात पर भरोसा करते बोले..हाथ कंगन को आरसी क्या.. सामने देख लीजिए क्या हो रहा है आपकी गाड़ी बन जाए तो शहर का चक्कर पूरा करते हैं सभी ने एक स्वर में कहा हां बिल्कुल सूचना पाते ही वीडियो ग्राफर पटेल भी आ गए वे कहते हैं बिल्कुल सही बात है 1 माह और 20 दिन की नगर सरकार अभी तक हड़ताल सदन की बैठक एमआईसी की बैठक बमुश्किल कर पाई है।




 शुक्ला जी हमने सुना है बैठक में 150प्रस्ताव पास हुए हैं क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड है.. वरिष्ठ पत्रकार राकेश जी बोले संभव है... हम लोगों की चर्चा में शामिल हुए पार्टी के कार्यकर्ता ने कहा शहर के लिए कुछ काम होगा या केवल रिकॉर्ड बनते जाएंगे.. मैंने कहा नहीं प्रयास तो हो रहे हैं 24 घंटे पानी मिलेगा हर घंटे सफाई होगी स्वच्छता अभियान में नंबर वन होगा शहर हमारा.. अब विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.. महापौर जी तो सकारात्मक चलने की बात करते हैं.. संपादक मित्र जी ने कहा अच्छी बात है यह.. एक आश्चर्य की बात और है बेताल ने कहा सदन की बैठक में जो आरोप लगा रहे थे नेताजी सड़क निर्माण पर वे पिछले कार्यकाल में उसी विभाग के प्रमुख थे.. विक्रम शायद उत्साह में उन्हें याद नहीं रहा होगा.. बेताल चलिए आपकी गाड़ी बन गई है अब फ्लाईओवर की प्रगति भी देख ले.. कुछ देर के बाद हम सभी ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को भी देखा थोड़ा संतोष हुआ कार्य प्रगति पर है.. बेताल नई नगर सत्ता के आने से कुछ परिवर्तन होगा.. मैंने का भरोसा रखिए थोड़ा वक्त दीजिए... मामा जी महापौर जी तो हर भाषण में कह रहे हैं 5 साल का वक्त हमें मिला है.. काम करेंगे.. याने प्रारंभ करने में अभी समय है.... शुक्ला जी कहने लगे महापौर जगत बहादुर अनु जी को थोड़ा वक्त दीजिएगा शहर का चेहरा बदलेगा.. बेताल ने कहा आप सभी प्रतीक्षा करिए लेकिन अगर शहर कुछ कहना चाहता विकास के संदर्भ में तो यह कहता मुझे कुछ याद आ रहा है सुना देता हूं......अभी तो साथ चलना है

समंदरों की लहरों में....


किनारे पर ही देखेंगे

किनारा कौन करता है..!! डॉ हर्ष कुमार तिवारी जबलपुर मध्य प्रदेश की फेसबुक वॉल से 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us