यह हैं देश के भविष्यों के निर्माता, जिनको अपना हक पाने यह सब करना पड़ रहा, देखिए उनका यह वीडियो व समाचार




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मप्र अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज समस्त 52 जिलों में ज्ञापन सौंपा गया। जबलपुर में सिविक सेंटर पार्क में धरना प्रदर्शन कर तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों अतिथि शिक्षक.शिक्षिकाएं शामिल हुए। रैली के पश्चात् सीएसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे मप्र सरकार ेसे न्याय की गुहार लगाते हुए जिले के अतिथि शिक्षक लामबंद हुए। सिविक सेंटर पार्क से वंदे मातरम् चौक तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों की मुख्य मांग यह है कि उनकी गुरूजी की भांति विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाये व अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित किया जाये।

आप हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल के चैनल को सब्सक्राइब कर अपने शहर की न्यूज प्राप्त करें, आप इसे सब्सक्राइब करने के बाद दूसरों को भी शेयर करें।



संगठन लगातार यह मांग कर रहा है कि अतिथि शिक्षकों का सरकार भविष्य सुरक्षित रखे क्योंकि यह शिक्षक लगातार 14 वर्षों से शासकीय शालाओं में अपनी सेवाऐं अल्प वेतन पर देते आ रहे हैं। सरकार द्वारा इनका लगातार शोषण किया जा रहा है। अब पूरे मप्र के अतिथि शिक्षक एकजुट हो चुके हैं, संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने बताया कि हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती तो आगामी समय में भोपाल की सड़कों पर 52 जिलों के 70 हजार अतिथि शिक्षक आंदोलन करेंगे व मुख्यमंत्री हाउस का घेराव करेंगे। प्रदर्शन के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत तिवारी, विमल किशोर यादव, संदीप तिवारी, ऋ षि प्यासी, अजय दीपांकर, अंजना साहू, सुरेन्द्र तिवारी, के एल पटेल, लोकेश मिश्रा, भूपेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, राम कुमार, सरजू सिंह, शंकर लाल, सुधीर पाठक, शिवम सोनी, एल पी पटेल, मधुसूदन, प्रवीण उपाध्याय, प्रवीण शुक्ला, सूर्यप्रताप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा, भगवान सिंह ठाकुर सहित अनेक अतिथि शिक्षक शामिल थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us