हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर। देवा हो देवा, गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन, गणपति अपने गांव चले, कैसे हमको चैन पड़े, गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ ऐसे भक्ति गीतों की गूंज डीजे साउण्ड बॉक्स में भगवान श्री गणेश के विसर्जन के दौरान देखने को मिला, इस दौरान उनके भक्त भक्ति में लीन होकर ढोल, बैण्ड, बाजे के साथ जमकर नाचते, गाते हुए विजर्सन के लिए नदी व तालाबों और विर्सजन कुण्ड में करने पहुंचे। गणेश विसर्जन पर विसर्जन स्थलों पर आज विदाई जैसा नजारा था। भक्तिभाव से ओतप्रोत गणपति भक्त गौरा पुत्र गणेश को विदाई देते हुए दिखाई दिए।
शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के साथ ही दस दिनी गणपति महा उत्सव महापर्व का समापन हुआ, अब गजानन अपना आशीष सभी भक्तों को देकर विदाई ले रहे हैं। शहर के विभिन्न तालाबों, नर्मदा तटों, विसर्जन कुण्डों पर प्रशासनिक अमला भी तैनात रहा, जिनकी मौजूदगी में विसर्जन का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा। इसके अलावा जगह-जगह भण्डारे का भी आयोजन हुआ। इस दौरान पूरी संस्कारधानी धर्ममय नजर आई।
इस बार कुछ ऐसा दिखा नजारा:-
गौरतलब है कि कोरोना प्रोटोकाल के कारण गणेश उत्सव व विर्सजन के दौरान दो साल वैसा माहौल देखने नहीं मिला, जैसा अमूमन गणपति विसर्जन के दौरान देखने मिलता था, न तो शोर शराबा था, न ही जुलूस की जद्दोजहद, लेकिन इस बार फि र से वही दौर देखने मिला, जिनके नाम से जबलपुर गणपति विसर्जन के लिए जाना जाता है। वहीं शाम को तीन पत्ती से विसर्जन जुसूल निकाला, जो हनुमानताल तालाब में पहुंचकर समाप्त हुआ, वहीं लोगों ने पारिवारिक स्तर पर भी विसर्जन घरों पर किया, इसके अलावा पंडालों में रखे गए गजानन भी विसर्जन स्थलों में किए गए।
पुलिस बल ने संभला मोर्चा:-
दस दिवसीय श्रीगणेश उत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी से विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रृद्धा के साथ सुरक्षित विसर्जन के लिए सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने संबंधित थाना की फ ोर्स, अतिरिक्त बल एवं होमगार्ड के जवानों को तैनात रहे। वहीं विसर्जन घाट में मौजूद पुलिस फ ोर्स ने अपने साथ रस्सा, हवा भरा हुआ बड़ा टूयब, टार्च एवं अन्य सामाग्री रखी थी ताकि किसी भी प्रकार की आप्रिय घटना से तत्काल निपटा जा सके, इसके आलवा नाबालिग बच्चों सहित अन्य पानी में न उतरने दिए जाने की निगरानी करते हुए पुलिस कर्मी व होमगार्ड के जवान देखे गए।
प्रशासनिक अमला दिखा हर जगह तैनात:-
इसके अलावा भगवान श्री गणेश जी के विर्सजन के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह-जगह बैरियर, बैरीकेट्स को यातायात व्यवस्था की दृष्टि से लगाए गए। जिसमें ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट आदि जाने वाले मार्गों पर बैरीकेट्स बैरियर आदि लगाए गए हैं, वहीं पुलिस जवान भी तैनात हैं। गणेश विसर्जन के लिए तिलवाराघाट, भिटौली विजर्सन कुण्ड, अधारताल तालाब, सूपाताल, गढ़ा एवं हनुमानताल में ट्रेफि क पुलिस के साथ.साथ जिला पुलिस बल को तैनात किया रहा।