हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी सहित सभी सामाजिक संस्थाएं, विभिन्न संगठन और तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मेगा रक्तदान शिविर में सभी बारह केंद्रों पर शाम 4 बजे तक 2 हजार 765 यूनिट रक्त एकत्रित हो सका। अभी भी कुछ स्थानों में रक्तदान का क्रम जारी है। बताया गया है कि इस मेगा रक्तदान शिविर में करीब 2000 यूनिट रक्त एकत्रित होने की संभावना व्यक्त की गई थी, लेकिन मेगा रक्तदान अभियान में यह आंकड़ा पार हो चुका है। इसके लिए सभी कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें ऐसे नेक कार्य के लिए बधाइयां व शुभकामनाएं भी प्रेषित कर रहे हैं।