शहर में यह बड़े-बड़े नेता कल इस समय रहेंगे मौजूद , पढ़िए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज़( हर पल-हर खबर)/जबलपुर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल रविवार 18 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं। श्री धनखड़ यहाँ राजा शंकर शाह-कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तथा जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे।




निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का रविवार 18 सितम्बर की सुबह 9.55 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन होगा। उप राष्ट्रपति को डुमना विमानतल पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा।
स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उप राष्ट्रपति सुबह 10 बजे डुमना विमानतल से मानस भवन के लिये प्रस्थान करेंगे तथा यहां सुबह 10.30 बजे जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे। श्री धनखड़ मानस भवन से दोपहर 12.30 बजे माल गोदाम पहुँचेंगे। जहाँ आप अमर शहीद राजा शंकरशाह-कुँवर विजय शाह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ राजा शंकरशाह-कुँवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद दोपहर 12.45 बजे राजा शंकर शाह-कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति का दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 3.15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ दोपहर 3.35 बजे डुमना विमानतल पहुँचेंगे तथा डुमना विमानतल से दोपहर 3.40 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन 18 को.

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल रविवार 18 सितंबर की सुबह 9 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना विमानतल जबलपुर आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सुबह 9.40 बजे डुमना विमानतल पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड की आगवानी करेंगे तथा उनके साथ यहाँ आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री दोपहर 3.35 बजे डुमना विमानतल पर उपराष्ट्रपति जी को विदाई देने के बाद दोपहर 3.50 बजे वायुयान से भोपाल प्रस्थान करेंगे ।

प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव का जबलपुर आगमन कल.

प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव का आज शनिवार 17 सितंबर की रात 8 बजे सागर जिले के गढ़ाकोटा से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा । प्रभारी मंत्री श्री भार्गव यहाँ कल रविवार 18 सितंबर को माननीय उपराष्ट्रपति जी के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वापस गढ़ाकोटा प्रस्थान करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us