अब भंवरताल उद्यान में भेलपुरी बेचने वाले बाबा एक बार फिर इस वजह से हुए फेमस, देखिए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले स्थित भंवरताल गार्डन के मुख्य प्रवेश द्वार में भेलपुड़ी बेचने वाले एक बाबा का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद हमारा इंडिया न्यूज़ की टीम बाबा तक पहुंची और उनकी पूरी पड़ताल कर उनकी व्यथा को जाना, तो इस संबंध में ज्ञात हुआ कि भेलपुड़ी बेचने वाले बाबा का नाम धर्मेंद्र जैन हैं, जिनकी उम्र 83 वर्ष है, जो कि दीक्षितपुरा छोटी खैरमाई मंदिर के पास किराए से रहते हैं और उनकी दो लड़कियां भी हैं और एक बेटा भी है, लड़कियों की भी शादी हो गई और बेटे की भी शादी हो गई है, लेकिन बेटा और बहू उनके साथ नहीं रहते हैं, उनके साथ उनका पोता रहता है, जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है और उनकी धर्मपत्नी का स्वर्गवास हो गया है, वह अकेले और साथ में उनका पोता रहता है, जिसका लालन-पालन वह भेलपुरी बेचकर करते हैं, उनका कहना है कि साहब उम्र क्या, जब तक जिएंगे तो शान से जियेंगे और शान से खाते कमाते हुए मर जाएंगे, बाबा ने बताया कि वह मेहनत करके खाना कमाना चाहते हैं और उन्हें भेलपुड़ी बेचते हुए करीब 55 साल से अधिक हो गया, भेलपुड़ी बेचने वाले बाबा ने यह भी बताया कि वह सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक भंवरताल उद्यान के मुख्य प्रवेश द्वार के पास भेलपुरी बेचने का कार्य करते हैं और उसके बाद वहां से वह रिक्शा करके वापस अपने घर चले जाते हैं और वह रिक्शा से ही यहां पर भंवरताल उद्यान में भेलपुड़ी बेचने के लिए आया व जाया करते हैं।




भेलपुरी बेचने वाले बाबा की इस परेशानी को देखते हुए तत्काल में  सामाजिक न्याय एवम नि:शक्तजन कल्याण विभाग की समग्र सुरक्षा अधिकारी सुश्री तरुणा ने बाबा की मदद करने के लिए अपने स्टाफ कंप्यूटर ऑपरेटर अमित सिन्हा व लिपिक प्रहलाद सोंधिया को उनका पता लगाने के लिए उनके घर भेजा, फिर उनके सभी जरूरी दस्तावेज एकत्रित करवाते हुए उनके लिए वृद्धा अवस्था की पेंशन को स्वीकृत करवा कर उन्हे पेंशन स्वीकृति का पत्र सौंपा, जिससे अब उन्हें हर माह उनके बैंक खाते में शासन की योजना के तहत पेंशन का लाभ मिल सकेगा, जो उनके काम आएगा।



 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us