आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ यह आयोजन, देखिए यह खबर

 





हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 05.09.2022 से प्रारंभ हुई प्रतियोगिताओं के क्रम में पोस्टर, पेंटिंग, भाषण, निबंध, ज्ञात अज्ञात सेनानियों और बलिदानियों की कहानी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के बाद आज दिनांक 12.09.2022 को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रश्मि चौबे की अध्यक्षता में किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी डॉ. स्मृति शुक्ल, प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. ज्योति जाट, डॉ. अरूणा, डॉ. सपना चावला, डॉ. पृथा बैनर्जी, डॉ. नुपूर निखिल देशकर, उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. उषा कैली, डॉ. रागिनी उपाध्याय, श्रीमती श्वेता भवेदिया ने निभायी। डॉ. कुमुदिनी पाठक, डॉ. अजय तिवारी, डॉ. सविता तिवारी का सहयोग रहा।


इस रांगोली प्रतियोगिता में कुल 08 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर भारत का नक्शा, मोदी जी के विकास कार्यों एवं भारत के राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा आदि को रांगोली के रंगों में पिरोया गया। हरा, केसरिया और सफेद रंगों के साथ सजाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. आरंभा प्रसार, एम०ए० प्रथम सेमे० चित्रकला, द्वितीय स्थान- कुमकुम कुशवाहा, बी०ए० द्वितीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार सोनम प्रजापति, बी०कॉम० तृतीय वर्ष सांत्वना पुरूस्कार अंकिता साहू, बी०कॉम० तृतीय वर्ष एवं रिंकी विश्वकर्मा, बी०ए० द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us