पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी गयी।
पिछले 48 घंटे में आदतन अपराध करने वाले 6 आरोपियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत, तथा वाद विवाद करने वाले 90 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 जा.फौ. के तहत, एवं 22 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत की गयी है।
इसी प्रकार जुए के फड़ों पर दबिश देते हुये 101 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकडा गया जुआडियो के कब्जे से 1 लाख 8 हजार 835 रूपये जप्त किये गये।
थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर ने बताया कि दिनंाक 24-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शक्ति भोग चौक के पीछे वाली गली में लगी स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः विनय भुर्रक निवासी मालगुजार डेयरी के पास विजयनगर, सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी 90 क्वाटर, दुर्गेश गोटिया निवासी लक्ष्मीपुर बड़ीउखरी , प्रदीप पटैल निवासी एसबीआई कालोनी कोतवाली, अनुज पटैल निवासी संगम कालोनी कोतवाली, शैलेन्द्र मिश्रा निवासी संगम कालोनी, मनीष यादव निवासी 527/बी के आगे कोतवाली , अभिषेक पटैल निवासी शिक्षक कालोनी कोतवाली बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 59 हजार 240 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका-जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक सत्यनारायण कुशवाहा, सरस्वती नामदेव, सहायक उप निरीक्षक वेदप्रकाश सचान, आरक्षक नितिन तिवारी, नवीन कुमार, भैरव प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।
----------------------------------------------------
थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव ने बताया कि दिनंाक 23-10-22 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भाट मोहल्ला में स्ट्रीट लाईट के नीचे मंच में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकुश वंशकार, अंजीत वंशकार, संतोष चौधरी, शुभम कोल, बेड़ीलाल वंशकार, राहुल भाट सभी निवासी बमबमपुरा बरेला बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 3 हजार 150 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
--------------------------------------------------
थाना कोतवाली में आज दिनंाक 25-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बल्देवबाग मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट के पीछे मैदान में जुआरी अलग अलग फड़ बनाकर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा जुआरी स्ट्रीट लाईट के उजाले में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः मोहित पाण्डे निवासी दीक्षितपुरा मिश्रबंधु कार्यालय के सामने कोतवाली, सूरज ठाकुर उर्फ रवि निवासी दीक्षितपुरा छोटी देवन, सुरेश पाण्डे उर्फ प्रवेश निवासी बल्देवबाग यूिनयन बैंक के पास कोतवाली तथा अर्पित जेैन निवासी सराफा जैन मंदिर के पीछे कोतवाली, अनुपम उर्फ शानू पाण्डे, निवासी बल्देवबाग, अभिषेक यादव निवासी दीक्षितपुरा मिश्रबंधु कार्यालय के सामने कोतवाली, अमित गुप्ता निवासी सब्जी मंडी पड़ाव लार्डगंज, बताये जुआरियों के पास एवं फड़ों से ताश के 52-52 पत्ते एवं नगद 15 हजार 600 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका-जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक अनिल गौर प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रघुवंशी ,हरिओम मिश्रा, आरक्षक लालजी, राहुल चौरसिया, योगेन्द्र, नरेश , बालाराम सराहनीय भूमिका रही।
--------------------------------------------------
थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि आज दिनंाक 25-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जवाहर नगर में मां शारदा मोबाइल की दुकान के सामने बिजली के खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा कुछ जुआरी बिजली के खम्बे के नीचे उजाले में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः राजेश केवट निवासी जवाहर नगर , आकाश गुप्ता निवासी पचमठा मंदिर के पास जयप्रकाश नगर, धीरज सक्सेना निवासी धनी की कुटिया, अनिकेत रजक निवासी कान्हा काम्पलेक्स के पीछे जवाहर नगर, अनिल तिवारी निवासी जेपी नगर, रितेश कुमार साहू निवासी कटरा, दीपक शर्मा निवासी थाना के सामने अधारताल, नीलेश जायसवाल निवासी जवाहर नगर , दिनेश केवट निवासी जवाहर नगर, उमाशंकर केवट निवासी जवाहर नगर, अभिषेक अग्रवाल निवासी जवाहर नगर, संजीव सिंह ठाकुर निवासी विनोवा भावे नगर , नीरज यादव निवासी जवाहर नगर, अखिलेश चंदानंद निवासी न्यूरामनगर अधारताल बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 12 हजार 400 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका-जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक अनिल कुमार , महेन्द्र जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, विश्वजीत, धीरेन्द्र सिंह आरक्षक शशिकांत बंजारे, अशोक यादव, रीतेश शुक्ला, सराहनीय भूमिका रही।
--------------------------------------------------
थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि आज दिनंाक 25-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तुलसी मोहल्ला बिजली खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम गोविन्द वंशकार निवासी प्रेमसागर , राजकुमार कोरी निवासी तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 3 हजार 420 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।