सीनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा के लिए मध्य प्रदेश वूशू दल श्रीनगर कश्मीर हुए रवाना, पढ़िए यह खबर

 

जबलपुर । मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता द्वारा दी जानकारी के अनुसार दिनांक 28 अकटूबर से 2 नवंबर 2022 तक एस के स्टेडियम श्रीनगर मे 31वी सीनीयर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।

 जिसमें मध्यप्रदेश वूशु दल के 42 खिलाड़ी एवं 4 अधिकारी भाग ले रहे है।     

मध्य प्रदेश वूशु दल में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल है जिसमें प्रमुखतः जबलपुर से 11 खिलाड़ी, ग्वालियर से 02 खिलाड़ी, मंडला से 06 खिलाड़ी, रीवा से 1 खिलाड़ी, इंदौर से 03 खिलाड़ी, देवास से 1 खिलाड़ी , सिवनी से एक, भोपाल से 4 , भोपाल साई से 2, सिंगरौली से2, सतना से 5 , सीधी से 1, दतिया से 2 आदि जिलो से शामिल है।

 मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एनके त्रिपाठी मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु स्पर्धा में उपस्थित रहेंगे ।उनके द्वारा दी जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश टीम से नितेश बर्मन जबलपुर एवं माया रजक मंडला, धर्मेंद्र सिंह दतिया, अनामी शरण, राहुल विश्वकर्मा सिवनी सचिव मैनेजर के रूप में शामिल है एवं विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता मध्य प्रदेश वूशु दल की मुख्य प्रशिक्षक है। इस स्पर्धा में संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 1400 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल भाग ले रहे है और इस स्पर्धा के चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय खेलों गोवा एवं अन्य सीनियर अंतरराष्ट्रीय वूशु स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे । सारिका गुप्ता ने बताया इसके पूर्व सीनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा विगत 1 दिसंबर 2021 में मध्यप्रदेश वूशु संघ द्वारा भोपाल पुलिस अकैडमी में आयोजित की गई थी । जिसके चयनित खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया एवं तीन सिल्वर दो कांस्य पदक अर्जित कीये है । सारिका गुप्ता द्वारा यह भी जानकारी दी गई आगामी माह दिसंबर में जूनियर विश्व वूशु स्पर्धा का आयोजन इंडोनेशिया में किया जा रहा है जिसके लिए चयन स्पर्धा भारतीय वूशु संघ के द्वारा 25 और 26 अकटूबर 2022 को मेरठ यूपी में की जा रही है जिसमें मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ी जो कि जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा के पदक प्राप्त खिलाड़ी है भाग ले रहे हैं । इसमे से चयनित खिलाड़ी जूनियरविश्व वूशु स्पर्धा में भाग लेंगे ।

 जिला खेल युवा कल्याण विभाग जबलपुर के जिला खेल अधिकारी श्री आशीष पांडे के द्वारा मध्य प्रदेश वूशु दल को राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु रवानगी के अवसर पर ट्रैक सूट वितरित किए गए थे एवं सभी खिलाड़ियों को स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई एवं उनसे पदक लाने की उम्मीद है ऐसा जिला खेल अधिकारी द्वारा कहा गया और उन्होंने कहा कि वह हमेशा वूशु खेल को प्रोत्साहित करते हैं और भविष्य में भी अगर किसी खिलाड़ी को खेल विभाग से किसी सहायता की आवश्यकता होगी तो वह हमेशा मदद के लिए तत्पर रहेंगे ।


 मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक, अध्यक्ष एवं सचिव मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ , अध्यक्ष मध्यप्रदेश वूशु संघ  एनके त्रिपाठी (आईपीएस ), प्रशासक  कुलदीप बरार , प्रशिक्षक सानू यादव , जबलपुर कारपोरेशन के सचिव सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सह सचिव रजनीश सक्सैना, वूशु प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक जितेंद्र रजक विकास चतुर्वेदी, श्रद्धा यादव आदि ने राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को शुभकामनाएं दी l

खिलाड़ियों की सूची:

दिव्यांश मनोज गुप्ता (जबलपुर), सत्यम मलिक ( जबलपुर), यश नामदेव, पूर्णिमा रजक (मंडला), सोनिया रजक (मंडला), अंजली परिहार ( ग्वालियर), प्रियांशी पटैल, खुशबू साकेत, साएना खान(दतिया (दतिया), सुरभि श्रीवास (मंडला)

वैष्णवी त्रिपाठी ( सीधी), रागिनी कुमहरे( सिवनी), नम्रता वत्रा (इंदौर), श्रुति वैष्णव( इंदौर), तिप्ती पाण्डेय(भोपाल), श्रुति सरवैया (भोपाल सांई), अंकिता मरावी( मंडला),सुभाष तोमर ( भोपाल) शूभमणि पांडे (जबलपुर) अभिषेक ठाकुर(जबलपुर), अंकित विश्वकर्मा (जबलपुर), आदित्य बोध (ग्वालियर),भूरक्षा दुबे( भोपाल सांई), पूर्वी सोनी( जबलपुर) साक्षी जाटव(जबलपुर), हिमानी जाटव(जबलपुर), श्रद्धा सोनी (जबलपुर), स्वेच्छा जाटव (जबलपुर) नंदिनी वर्मा (अशोकनगर), अनिल कुमार (दतिया), सुमित रजक (मंडला), कोशलेश मालवीय (अशोकनगर), हिमांशु विश्वकर्मा (सतना), नकुल सेंडो(इंदौर), आशुतोष मिश्रा (सतना) कृष्ण कुमार प्यासी, देसाईं कार्तिक गणेश, आसिफ अली, सागर सेन, अक्षत सोलिवाल, संदीप वर्मन(मंडला)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us