हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर।माता नवदुर्गा की कृपा से 5 अक्टूबर 2022 की संध्या, विजयदशमी के उत्सवी माहौल में शास्त्री नगर, जबलपुर स्थित बाजना-मठ चौराहे पर दशहरे समारोह हेतु आमंत्रित किए गए। पंडाल में सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड पार्षद अनुपम जैन के सौजन्य से नवरात्रि के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जबलपुर शहर की कई हस्तियां सम्मिलित हुई। जिसमें पर्यटन मंत्री (मध्य प्रदेश शासन) विनोद गोटिया, विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री (मध्यप्रदेश शासन) तरुण भानोट, महापौर जगत प्रसाद अन्नू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ग्रामीण विभाग शिव कुमार पटेल, संसदीय कार्य मंत्री रेलवे सदस्य डॉक्टर अभिलाष पांडे , रब्बू यादव(वरिष्ठ समाज सेवी), रोहित तिवारी, जिला प्रकोष्ठ एवं अवस्थी जिम के संचालक अमित सर एवं मेडिकल कॉलेज के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के वरिष्ठ अग्रणी अरुण चतुर्वेदी (दद्दू भैया) भी उपस्थित थे। समारोह की शोभा बढ़ाने हेतु, राष्ट्रीय स्तर पर विविध अवसरों पर प्रतिनिधित्व कर जबलपुर शहर को गौरवान्वित करने के लिए डॉ नीलिमा सिंह, जो हाल ही में परसोना मिसेस इंडिया 2022 में विजेता रही हैं, उन्हें प्रमुख अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया तथा उनका सादर स्वागत-सत्कार किया गया। श्रीमती सिंह ने सहभागी जनसैलाब का उत्साह वर्धन कर आभार प्रकट किया।
भव्य कार्यक्रम में परसोना मिसेस इंडिया 2022 डॉ नीलिमा सिंह को किया गया आमंत्रित
bychief editor
-
0