छठी मईया की पूजा को लेकर निगमाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिये यह निर्देश, पढ़िए यह खबर


 जबलपुर। उत्तर भारत के प्रमुख त्यौहार छठ महापर्व दिनांक 28 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। यह पर्व नदी एवं तालाबों के किनारे भगवान सूर्य की उपासना के साथ शुरू होगा। आज छठ महापर्व की पूजा व्यवस्था को लेकर निगमाध्यक्ष रिंकू विज ने आज स्वास्थ्य विभाग एवं प्रकाश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने शहर के सभी छठ मईया की पूजा स्थलों एवं घाटों पर विशेष साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।

निगम अध्यक्ष श्री विज ने बैठक में अधिकारियों को बताया कि छठी मईया का महापर्व संस्कारधानी में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीयों द्वारा और संस्कारधानी वासियों के द्वारा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह चार दिवसीय महापर्व पर व्रतधारियों को किसी प्रकार की कोई आसुविधा न हो इस बात का आप सभी अधिकारी विशेष रूप से ध्यान रखेगें और सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅं घाटों एवं तालाबों के किनारे सुनिश्चित कराएॅंगे। बैठक में कार्यपालन यंत्री जी.एस. मरावी, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री संदीप जायसवाल, अजय लवाना, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील गुजराती, अनिल जैन, के.के. दुबे, अनिल बारी, के साथ समस्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us