हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अधारताल हॉकर्स जोन व्यापारी संघ के संरक्षक, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चमन पासी के अर्थक प्रयास से 21 लाख रूपये की राशि से शेड़ एवं अन्य विकास कार्य कराने के लिए स्वीकृत की गई। जिसका आज अधारताल हॉकर्स जोन परिसर में शाम 4 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम नगर निगम महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक लखन घनघोरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। हकार्स जोन में शेड न होने से व्यापार करने वाले व्यापारियों को बरसात में पानी से, गर्मी में धूप से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडता रहा। अब शेड एवं अन्य विकास कार्य होने से व्यापारियों को राहत महसूस होगी।
इस अवसर पर चमन पासी, नीरज दुबे, पप्पू केवट, कोमल रैकवार, जग्गू केसवानी, सुबोध पहाडिया, राकेश श्रीवास्तव, आसिफ इकबाल, राजू चक्रवर्ती, सोहन कटारे, गंगा सिंह ठाकुर, विजय कोरी, पूरन कोरी, संतोष लोधी, गौरी शंकर तिवारी, परम लाल बर्मन, फू ल सोनकर, बाबू सलाम, भोला विश्वकर्मा, गनेश कोरी, सोनेलाल कोरी, बसंत नामदेव, गणेश चक्रवर्ती सहित सैकडों व्यापारीगण तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।