फटाखे, फल व मिठाई पाकर बच्चो के खिले चेहरे, छोटी सी खुशी का माध्यम बनने का दिया संदेश

 जबलपुर। भगवा मलन संघ के विद्यार्थी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आज बच्चो फटाखे, फल व मिठाई बटी वितरण का कार्य किया गया, से भी भगवा मलन संघ के संस्थापक सचिन गुप्ता जी ने अपील करते हुए कहा कि यदि भगवान में आपको सब कुछ दिया है तो उसमे से थोड़ा अपने हाथो से उन बच्चो परिवार तक पहुंचाए। जिससे आप उनकी छोटी सी खुशी का माध्यम बन सके, अपना स्वयं ही इसे घर परिवार चिंहित करे और यह खुद करे, किसी को पैसा कभी मत दे सिर्फ उपयोग की वस्तु प्रदान करे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अविनेश अवस्थी,नीलम नामवेद,पायल साहू, अन्नीपुड़ना,ऋतु अन्य लोग उपस्थित रहे



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us