जबलपुर के इस क्षेत्र में विराजमान माता खूबसूरत झांकी को देखने उमड़ रहा जनसैलाब


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। श्री दुर्गा सेवा मंडल आज़ाद चौक सदर द्वारा बनाई गई ये खूबसूरत झांकी थॉमस एंड फ्रेंड्स कार्टून नेटवर्क से प्रेरित है और थर्माकोल से बनाई गई है। ब्लू इंजन का नाम थॉमस है और रेड इंजन का नाम जेम्स है, ये झांकी दोनों के बीच रेस दर्शा रही है जिसमे थॉमस जीत रहा है तो मुस्कुरा रहा है और जेम्स रेस हार गया तो उदास है, वही मिकी, डोनाल्ड, चुटकी और छोटा भीम थॉमस ट्रैन पर सवारी कर रहे है, और डोरेमोन, नोबिता, अलादीन और जैसमीन जेम्स ट्रैन की सवारी कर रहे है।




















 श्री दुर्गा सेवा मंडल, आजाद चौक, सदर बाजार, जबलपुर

थामस ट्रेन

वर्ष 76 वां

संरक्षक- शंकरलाल केसरवानी, रमाशंकर चौरसिया

अध्यक्ष- राजेश जैन

मंत्री - निशांत खंडेलवाल

सदस्य - संदीप सेन, सतीश चौरसिया, संजय चौकसे, विवेक केसरवानी, राजीव सेन एवं समिति के सभी सदस्यगण

कलाकार विजय वंशकार

झांकी निर्माण लागत 3 लाख


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us