यह शायद आपको पता नहीं होगा, आप अपने घर के बड़े बुजुर्गों से इस खबर के बारे में जरूर पूंछे

हमारा इंडिया न्यूज+हर पल हर खबर) देश दुनिया। आपको याद है, पहले के वक्त में जब बिजली चली जाया करती थी, या घर में फ्रिज की सुविधा उप्लब्ध नहीं थी, तो कैसे हमारी माँ, या हमारी दादी दूध को फटने से बचाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाया करती थीं?



समस्या चाहे जो भी हो पुराने वक्त के लोगों के पास हर समस्या का समाधान होता था। ये जो आप तस्वीर देख रहे हैं, यह भी एक समस्या का समाधान ही हुआ करता था। दूध को  ठीक रखने के लिए बड़े बर्तन में इस पिंजरे में दूध खुले में रख दिया जाता था।


लेकिन जैसे-जैसे हमारे पास सुविधाएं बढ़ती गईं, हम कृत्रिम सुविधाओं के भरोसे होते गए, और इन घरेलू उपाय जिन्हें अब अंग्रेजी में शायद 'Hacks' कहा जाता है, इन्हें भूलते चले गए।


IFS Praveen Kaswan ने ट्विटर पर यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि उनकी माँ ने यह परम्परा आज भी संभालकर रखी है।

क्या आपकी माँ ने भी संभालकर रखी है ऐसी कोई परंपरा? हमारे साथ कमेंट में करें साझा।


Source : Praveen Kaswan || Twitter 


#VillageLife

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us