जानिये कब है चंद्रग्रहण, किस तरह रहेगा प्रभाव , पढ़िए यह खबर

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।आज चन्द्रग्रहण को पंडित श्रवण शास्त्री ने बताया कि मंगलवार दिनांक 8 नवम्बर को कार्तिक शुक्ल 15 पूर्णिमा को भरणी नक्षत्र एवं स्पर्श दिन में 2 बजकर 39 मिनिट, मध्य दिन में 4 बजकर 29 मिनिट, मोक्ष सायं 6 बजकर 19 मिनिट, पर्वकाल 3 घंटे 40 मिनिट, इस ग्रहण का सूतक 3 प्रहर पहले अर्थात सोमवार रा अं 5 बजकर 39 मिनिट से लगेगा, लेकिन बालक वृद्ध एवं रोगी को एक प्रहर पूर्व अर्थात् दिन 11 बजकर 39 मिनिट से मानना चाहिए।
पंडि़त श्रवण शास्त्री के अनुसार यह ग्रहण भरणी नक्षत्र मेष राशि पर हो रहा है, अत: भरणी नक्षत्र, मेष राशि वालों के लिए विशेष अनिष्टकारी रहेगा, वहीं वृष, कन्या व मकर राशि वालों को अशुभ, सिंह, तुला, धनु व मीन राशि वालों को मध्यम तथा मिथुन, कर्क, वृश्चिक व कुंभ राशि वाले को शुभ फ ल कारक रहेगा। जिन.जिन राशि वालों को अनिष्ट, अशुभ तथा मध्यम फ ल लिखा है उनको ग्रहण नहीं देखना चाहिए।

ग्रहणकाल के दौरान यह नहीं करना चाहिए
------------------------

पंडि़त श्रवण शास्त्री के अनुसार सूतक वेध के समय में मूर्ति स्पर्श, भोजन, शयन आदि नहीं करना चाहिए। अनिष्ट शान्ति के लिए हवन, जप, दान, तुलादान व अन्न वस्त्रादि का दान करना चाहिए तथा सोना या चांदी का सर्प बनाकर ताम्रपात्र में तिल गुड़ सहित रखकर दान करना चाहिए, ग्रहण के स्पर्श व मोक्ष में स्नान तथा मध्य में हवन, जप व दानादि करना चाहिए। जब ग्रहण प्रारंभ हो तो मानसिक जप, ग्रहण के मध्यकाल में होम, देव पूजा और मंत्र जप, ग्रहण के मोक्षकाल के समीप दान और ग्रहण समाप्त होने पर स्नान करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us